ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबाददसवांघाट में मकान पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार

दसवांघाट में मकान पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार

दसवांघाट में देर रात मीना मस्जिद के पास मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार एक मकान की छत पर टूटकर गिर गया। जिससे छत पर बंधे दो मवेशियों की करंट से मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलने से मकान...

दसवांघाट में मकान पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 21 Jul 2017 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

दसवांघाट में देर रात मीना मस्जिद के पास मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार एक मकान की छत पर टूटकर गिर गया। जिससे छत पर बंधे दो मवेशियों की करंट से मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलने से मकान वाले लोग और आसपास के लोग दहशत में आ गए। मामला देर रात का होने की वजह से सुबह पुलिस और बिजली स्टाफ मौके पर पहुंचे। शुक्रवार दोपहर तक टूटे तार को बदलवाने के बाद लाइन शुरू कराई गई। इससे कई घंटे क्षेत्र की बिजली बाधित रही। दोपहर बाद क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुचारू हो पाई। थाना नागफनी के दसवांघाट क्षेत्र में मीना मस्जिद के पास गली में रहने वाले शौकीन अली की मकान की छत के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार देर रात करीब साढ़े तीन बजे टूटकर गिर गया जिससे छत पर बंधी दो बकरियों की करंट लगने से मौत हो गई। देर रात अचानक तेज आवाज होने से आसपास के लोग जाग गए। तार टूटने से क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। घटना से मकान में रहने वाला परिवार और आसपास के लोग दहशत में आ गए। दीवान का बाजार बिजलीघर से जेई और लाइनमैन मौके पर गए। दोपहर बाद टूटे हाईटेंशन तार को बदलवाकर लाइन दुरुस्त कराई गई। एसडीओ नबी सिंह ने बताया कि देर रात दसवां घाट में एक मकान की छत से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूट गया, जिससे घोसी की पुलिया वाला फीडर बंद हो गया। दोपहर बाद क्षेत्र की बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो पाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें