ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबाबू ने आफिस में ही पकड़ी पांच हजार घूस, गिरफ्तार

बाबू ने आफिस में ही पकड़ी पांच हजार घूस, गिरफ्तार

एंटी करप्शन की टीम ने फर्म, सोसाइटी एंड चिट्स के रजिस्ट्रेशन आफिस में तैनात क्लर्क को कार्यालय में ही पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। घूसखोरी के...

बाबू ने आफिस में ही पकड़ी पांच हजार घूस, गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 23 Sep 2017 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

एंटी करप्शन की टीम ने फर्म, सोसाइटी एंड चिट्स के रजिस्ट्रेशन आफिस में तैनात क्लर्क को कार्यालय में ही पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार क्लर्क एक संस्था के पंजीकरण करने के नाम पर अधिवक्ता से रिश्वत मांगी थी। एंटीकरप्शन के अफसार ने देर शाम आरोपी के खिलाफ नागफनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नागफनी थाना क्षेत्र के इकबाल बिल्डिंग में फर्म सोसाइटी एंड चिट्स के रजिस्ट्रेशन का आफिस है। मेरठ के थाना परीक्षित गढ़ का रहने वाला डीके वर्मा पिछले एक साल से यहां क्लर्क के पद पर कार्यरत है। मूंढापांडे गणेशपुर घाट निवासी अधिवक्ता ओमवीर सिंह की शिकायत पर शनिवार को एंटी करप्शन की टीम ने फर्म सोसाइटी एंड चिट्स के रजिस्ट्रेशन के कार्यालय में ही उसे पांच हजार रुपये की रिश्वते लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद एंटी करफशन के अफसर उसको सिविल लाइंस थाने ले आए। ओमवीर का आरोप है कि उसने अमित वेलफेयर सोसाइटी के नाम से 15 दिन पहले रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था। उसकी रजिस्ट्रार आफिस के क्लर्क डीके वर्मा से मुलाकात हुई। क्लर्क ने पंजीकरण नम्बर देने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। अधिवक्त ने पैसे देने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि क्लर्क ने उससे साफ-साफ कह दिया कि यहां बिना पैसों के कोई काम नहीं होता है। अधिवक्ता ने क्लर्क से पैसों के लेने-देन की बातचीत का सिलसिला शुरू किया। अधिवक्ता और क्लर्क के बीच पांच हजार रुपये में बात बन गई। गुरुवार को अधिवक्ता एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर अमर सिंह से मिला। उसने अमर सिंह को पूरी बात बताई। अमर सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन की टीम ने इकबाल बिल्डिंग में फर्म, सोसाइटी एंड चिट्स के रजिस्ट्रेशन आफिस में ही आरोपी क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटीकरप्शन के अफसर आरोपी को पूछताछ के लिए सिविल लाइन थाने लेकर पहुंचे। मामला नागफनी का होने पर अफसरों ने नागफनी पुलिस को तहरीर देकर आरोपी क्लर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें