ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमहानगर के बड़े स्कूल होंगे वाहन जांच के हवाले

महानगर के बड़े स्कूल होंगे वाहन जांच के हवाले

संभागीय परिवहन विभाग(आरटीओ)महानगर के स्कूलों पर नए सिरे से नजर रखेगा। वाहन की फिटनेस, चालक के डीएल और यातायात रूल्स को लेकर अभियान चलेगा। स्कूल वाहन विभाग की नजर में रहेगा। सरकार ने स्कूली वाहनों...

महानगर के बड़े स्कूल होंगे वाहन जांच के हवाले
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 26 Jul 2017 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

संभागीय परिवहन विभाग(आरटीओ)महानगर के स्कूलों पर नए सिरे से नजर रखेगा। वाहन की फिटनेस, चालक के डीएल और यातायात रूल्स को लेकर अभियान चलेगा। स्कूल वाहन विभाग की नजर में रहेगा। सरकार ने स्कूली वाहनों के संचालन को लेकर प्रबंधन को नए सिरे से अलर्ट रखने का का निर्णय लिया है। इसके लिए मंडलवार टीमों का गठन किया गया है। एआरटीओ प्रशासन और आरआई की संयुक्त टीम स्कूली बसों, वाहनों और आटो के साथ चालक का विवरण रखेगी। ऐसा मुख्यमंत्री द्वारा वाहनों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारों को अलर्ट किया है। आरटीओ जयशंकर तिवारी का कहना है कि रोड शेफ्टी को लेकर महानगरों में खास प्रयास किए जाने हैं। स्कूल विभाग के टारगेट पर हैं। शहर में हेल्मेट, सीट बेल्ट, इयरफोन के प्रयोग के साथ छात्रों को ढ़ोने वाले वाहन के चालक का पूरा विवरण विभाग के पास रहेगा। आरटीओ ने बताया कि विभाग स्कूली बस ड्राइवर के व्यवहार का भी विवरण रखेगा। पहली बार इस तरह के प्रयास होने हैं। चालक की निगरानी भी विभाग की टीम करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें