ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादतीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

उपनिबंधक कार्यालय को तहसील पर स्थानांतरित कराने के मुद्दे को लेकर अधिवक्ताओं ने चेंबरों पर तालाबंदी रखी। अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। आमरण अनशन जारी रहा। वहीं अधिवक्ताओं ने चेंबर बंद रखे।...

तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 01 Jul 2017 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

उपनिबंधक कार्यालय को तहसील पर स्थानांतरित कराने के मुद्दे को लेकर अधिवक्ताओं ने चेंबरों पर तालाबंदी रखी। अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। आमरण अनशन जारी रहा। वहीं अधिवक्ताओं ने चेंबर बंद रखे। कलमबंद हड़ताल जारी रखी। अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक रजिस्ट्री ऑफिस नई तहसील पर नहीं पहुंच जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शनिवार को भी अधिवक्ता नई तहसील पर रजिस्ट्री आफिस लाने की मांग को लेकर धरने पर रहे। अधिवक्ताओं ने अपने कलमबंद रखे। कोई कार्य नहीं किया। उधर अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण पूरी तहसील सूनी रही। वादकारी भी तहसील पर पहुंचे। मगर अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से वह वापिस लौट गए। अधिवक्ताओं का कहना था कि किसी भी हाल में नई तहसील पर रजिस्ट्री आफि स स्थानान्तरित न होने पर उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान अध्यक्ष भगवान सरन माथुर, सचिव प्रमोद कुमार शर्मा, चौधरी अजय पाल सिंह, विनय चौधरी, चैतन्य पाल सिंह, महेश शर्मा, कपिल प्रताप सिंह, एसपी राघव, अनोद चौधरी, सुनील कुमार, भारत सिंह यादव, विक्रांत कुमार, नवाब हुसैन, देवेश शर्मा, रेहान पाशा, अखिलेश गौड़, उपेन्द्र यादव, कवित चौधरी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें