ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसावधान! कही आप मिलावटी पनीर तो नहीं खा रहे हैं

सावधान! कही आप मिलावटी पनीर तो नहीं खा रहे हैं

मुरादाबाद के भगतपुर थाने के डूंगरपुर चौराहे के पास रिजवान पहलवान की डेयरी में मिलावटी पनीर और दूध तैयार होने का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी में यह खुलासा...

सावधान! कही आप मिलावटी पनीर तो नहीं खा रहे हैं
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 23 Jun 2017 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद के भगतपुर थाने के डूंगरपुर चौराहे के पास रिजवान पहलवान की डेयरी में मिलावटी पनीर और दूध तैयार होने का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी में यह खुलासा किया। इसमें दो लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया। सेहत के लिहाज से घातक पदार्थों की मिलावट पाई गई है। मौके से डिटर्जेंट, मिल्क पाउडर और रिफाइंड भी बरामद किया गया है। डूंगरपुर चौराहा के पास रिजवान पहलवान की डेयरी में सूचना मिलने पर छापा मारा। टीम डूंगरपुर के पास बिलाकुदान एरिया में जैसे ही पहुंची मिलावटी पनीर और दूध तैयार करने वालों को भनक लग गई और मौके से फरार हो गए। मुख्य खाद्य निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष भगतपुर केशव तिवारी की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। डेयरी में टीम अंदर पहुंची तो करीब दो कुंतल पनीर और पच्चीस कुंतल दूध मिला इस सभी में मिलावट की जा रही थी। एक बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर, एक पॉली बैग में डिटर्जेंट, रिफाइंड मिला। खाद्य विभाग की टीम ने चेकिंग करने के बाद पाया कि पकड़े गए दूूध और पनीर में ऐसी मिलावट की गई है जो सेहत के लिए हानिकारक है। एक नमूना दूध, एक पनीर, एक रिफाइंड और एक डिटर्जर्ेंट का लेकर लैब में भेज दिया गया है। छापे की कार्रवाई के बाद भगतपुर में केशव तिवारी ने बताया कि रिजवान पहलवान, इरफान एवं पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बचे हुए दूध और पनीर को सैंपल के बाद नष्ट करवा दिया गया। इस टीम में सहरिश सादात, आकाश कुमार, ब्रजेश कुमार, महेश भी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें