ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसीबीएसई 12 वीं में जिले के 95 फीसदी छात्र पास

सीबीएसई 12 वीं में जिले के 95 फीसदी छात्र पास

सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट छुट्टी के दिन आया, लेकिन छात्र छात्राएं इसे लेकर उत्साहित दिखाई दिए। रविवार होने के बावजूद बच्चे सुबह जल्दी उठकर तैयार हो गए ताकि, रिजल्ट आने पर इसे तत्काल देख सकें। कई...

सीबीएसई 12 वीं में जिले के 95 फीसदी छात्र पास
Center,MoradabadSun, 28 May 2017 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट छुट्टी के दिन आया, लेकिन छात्र छात्राएं इसे लेकर उत्साहित दिखाई दिए। रविवार होने के बावजूद बच्चे सुबह जल्दी उठकर तैयार हो गए ताकि, रिजल्ट आने पर इसे तत्काल देख सकें। कई छात्रों ने ग्रुप के रूप में इकट्ठा होकर अपना रिजल्ट देखा। साइबर कैफे पर हलचल नजर आई तो तमाम छात्रों ने अपने अपने घर पर ही रिजल्ट देख लिया। रिजल्ट आने के बाद ज्यादातर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों में उत्तीर्ण होने की खुशी फैली। सीबीएसई के जिला कोआर्डिनेटर सुरिन्दर सिंह ने मुरादाबाद में परीक्षा परिणाम को 95 फीसदी बताया। हालांकि, पिछले साल की तुलना में परीक्षा परिणाम थोड़ा कमजोर आने की बात शहर के अधिकतर स्कूलों के प्रिंसिपल की जुबां पर सुनाई दी। पिछले साल सीबीएसई का रिजल्ट मुरादाबाद में 98 फीसदी तक गया था। सत्तर फीसदी स्कूलों का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा। इनमें सभी परीक्षार्थी पास हो गए। मुरादाबाद में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या 65 फीसदी के करीब रही। सफलता में ऊपर, छात्राओं ने फिर मारी बाजी सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में एक बार फिर छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने का एहसास कराया। मुरादाबाद में छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97 फीसदी से ज्यादा, जबकि छात्रों का 89 फीसदी के करीब रहा। प्रथम श्रेणी लाने वाली छात्राएं 72 फीसदी से ज्यादा रहीं, जबकि प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों का प्रतिशत 61 फीसदी के करीब रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें