ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबादो पक्षों में चटके लाठी-डंडे

दो पक्षों में चटके लाठी-डंडे

कोतवाली क्षेत्र के आलमपुरा मोहल्ले में सोमवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। जिससे करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को...

दो पक्षों में चटके लाठी-डंडे
हिन्दुस्तान टीम,महोबाMon, 19 Jun 2017 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के आलमपुरा मोहल्ले में सोमवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। जिससे करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने घटना की अलग-अलग तहरीरें कोतवाली में सौंपी है। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की है। आलमपुरा मोहल्ले में सोमवार की सुबह नाली से पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते ही मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर सड़कों पर उतर आए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। जिससे मारपीट की घटना में एक पक्ष से श्रीचरन, तारा, विट्टो व मूरत सिंह घायल हुए हैं तो दूसरे पक्ष से ज्ञान सिंह व धुरेन्द्र को चोटे आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही बजरिया चौकी इंचार्ज रमाकांत शुक्ल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षो के लोगों ने अलग-अलग अपनी तहरीरें पुलिस को सौंपी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की है। फिलहाल मारपीट की इस घटना से दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। कोतवाल उमेश कुमार का कहना है कि घटना के संबंध में दोनों पक्षों से तहरीर सौंपी गई है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें