ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबाशार्ट सर्किट से लगी आग, 20 लाख की संपत्ति राख

शार्ट सर्किट से लगी आग, 20 लाख की संपत्ति राख

कुलपहाड़ में शार्ट सर्किट से लगी आग से दो मंजिला दुकान में रखा 20 लाख का सामान खाक हो गया। सूचना के दो घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।...

शार्ट सर्किट से लगी आग, 20 लाख की संपत्ति राख
हिन्दुस्तान टीम,महोबाThu, 13 Jul 2017 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कुलपहाड़ में शार्ट सर्किट से लगी आग से दो मंजिला दुकान में रखा 20 लाख का सामान खाक हो गया। सूचना के दो घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कस्वे के बस स्टैंड के सामने दो सगे भाई संतोष व अनिल अग्रवाल दो मंजिल में दुकान किए हैं। संतोष की हार्डवेयर व पेंट तथा अनिल की किराने की दुकान है। बुधवार की रात पौने 10 बजे वह दुकान बंदकर अपने घर चले गए। जिसके कुछ समय बाद बिजली आने से शार्ट सर्किट की वजह से दुकान के अंदर से धुएं के गुबार निकलने लगे। तब वहां मौजूद लोगों द्वारा मोबाइल फोन से दुकानदारों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे दुकानदारों ने जब यह मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना फायर बिग्रेड व पुलिस को दी। सूचना के दो घंटे बाद दमकल गाडि़यां घटना स्थल तक पहुंच सकी। जिससे आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। दमकल कर्मी 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके लेकिन जब तक लगभग 20 लाख के सामान के साथ-साथ दो मंजिला दुकान भी पूरी तरह जलकर ध्वस्त हो चुकी थी। पीड़ित दुकानदार संतोष ने लगभग 15 लाख व अनिल ने 5 लाख का नुकसान बताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें