ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरदरोगा बनने के लिए युवाओं को निशुल्क कोचिंग

दरोगा बनने के लिए युवाओं को निशुल्क कोचिंग

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को समाज की मुख्य धारा में लाने की कवायद तेज कर दी गयी है। इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार कम्युनिटी पुलिसिंग में कॅरिअर संवारने का उन्हें मौका दिया जायेगा। दरोगा भर्ती...

दरोगा बनने के लिए युवाओं को निशुल्क कोचिंग
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 25 Jun 2017 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को समाज की मुख्य धारा में लाने की कवायद तेज कर दी गयी है। इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार कम्युनिटी पुलिसिंग में कॅरिअर संवारने का उन्हें मौका दिया जायेगा। दरोगा भर्ती प्रकिया में शामिल होने के लिए उन्हें बीएचयू में निशुल्क कोचिंग दी जायेगी। एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि एडीजी बी महापात्र ने बताया है कि नक्सल प्रभावित जिला मिर्जापुर, चंदौली व सोनभद्र में अल्प सक्षम वर्ग के युवक और युवतियों के लिए पुलिस विभाग में उप निरीक्षक समेत अन्य शासकीय विभाग के पदों पर नौकरी के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी। आईआईटी बीएचयू में कुशल शिक्षकों की ओर से 20 दिन की निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले कोचिंग के इच्छुक युवक-युवतियों के रहने व भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क की जायेगी। पुलिस भर्ती में अल्प सक्षम वर्ग के अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हता प्राप्तांक भी प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इससे उनकी सीटें रिक्त रह जाती हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून को एसपी कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद 27 जून से बीएचयू आईआईटी में उनकी कोचिंग शुरू होगी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें