ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमंडलीय अस्पताल में खुलेगा जन औषधि केंद्र

मंडलीय अस्पताल में खुलेगा जन औषधि केंद्र

नगर विधायक रत्नाकर मिश्र और जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने गुरुवार को महिला अस्पताल में विशेष टीकाकरण सत्र का शुभारंभ किया। इसके बाद विधायक व डीएम ने महिला अस्पताल और मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया।...

मंडलीय अस्पताल में खुलेगा जन औषधि केंद्र
Center,VaranasiThu, 25 May 2017 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर विधायक रत्नाकर मिश्र और जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने गुरुवार को महिला अस्पताल में विशेष टीकाकरण सत्र का शुभारंभ किया। इसके बाद विधायक व डीएम ने महिला अस्पताल और मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान रखने का निर्देश देने के साथ ही मंडलीय अस्पताल में जन औषधि केंद्र के लिए स्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलीय अस्पताल के बाहर स्थित रोगी सहायता केंद्र के कमरे में जन औषधि केंद्र खोले जाने की बात कही गयी। अस्पताल के एक ओर डायलिसिस का निर्माण होने और दवा केंद्र हड्डी रोग विशेषज्ञ कक्ष के पास खुलने पर भीड़ अधिक होने की समस्या को देखते हुए। इमरजेंसी कक्ष के के बगल वाले रास्ते को खोलने का निर्देश दिया। इस दौरान किसी मरीज ने शिकायत किया कि एक डाक्टर ने कहा कि दो सौ रुपये लेकर घर आना वहां पर ही मरीज को देखेंगे। इस पर विधायक ने एसआईसी को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। वहां पर एसआईसी डा. ओपी साही ने बरकछा के पास ट्रामा सेंटर का निर्माण करने की बात कही। जिसे डीएम ने मना कर दिया। अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण कर प्रगति कार्य देखा। डीएम ने कुछ दिन पूर्व निरीक्षण के दौरान जल्द से जल्द भवन को पूरा करने का निर्देश दिया गया था। इस दौरान एक महिला ने डीएम से ईएनटी चिकित्सक पर रुपये मांगने का आरोप लगाया। उन्होने सीएमएस डा. ओपी शाही को निर्देश दिया कि तत्काल मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए। विधायक रत्नाकर मिश्र ने बताया कि दो जून को तुलसी भवन में हस्तशिल्पियों के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया है। इस दौरान हस्तशिल्पियों का पंजीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार पाण्डेय, सीएमओ डा. विधु गुप्ता, सीएमएस महिला अस्पताल डा. संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें