ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरकड़ी निगरानी के बीच हुई पालीटेक्निक परीक्षा

कड़ी निगरानी के बीच हुई पालीटेक्निक परीक्षा

नगर के बथुआ स्थित पालीटेक्निक परीक्षा केंद्र पर बुधवार को पालीटेक्निक के छात्रों की सकेंड, फोर्थ और सिक्स समेस्टर की परीक्षाएं हुईं। सुबह और दोपहर दोनों पालियों को मिलाकर 468 छात्र परीक्षा में शामिल...

कड़ी निगरानी के बीच हुई पालीटेक्निक परीक्षा
Center,VaranasiWed, 24 May 2017 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के बथुआ स्थित पालीटेक्निक परीक्षा केंद्र पर बुधवार को पालीटेक्निक के छात्रों की सकेंड, फोर्थ और सिक्स समेस्टर की परीक्षाएं हुईं। सुबह और दोपहर दोनों पालियों को मिलाकर 468 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जबकि सुबह की पाली में छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले कालेज के आंतरिक सचल दल ने परीक्षार्थियों की कड़ी जांच की। मोबाइल, बैग, पर्स और जूता तक बाहर निकलवा कर बाहर करवा दिया। सुबह की पाली में सेकेंड समेस्टर का मेकेनिकल प्रोडक्शन, ऑटो, रेफ्रीजरेशन, एयर कंडिशनिंग का एलिमेंट्री वर्कशाप, टेक्नालाजी का प्रश्नपत्रों की परीक्षा हुई। फोर्थ समेस्टर का आईटी का डाटा कन्यूनिकेशन, कम्यूनिकेशन नेट वर्किंग का पेपर हुआ इसमें कुल 203 छात्रों ने परीक्षाा दी। छह छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में सकेंड समेस्टर का बिल्डिंग मैटीरियल, सिक्स समेस्टर का इनवार्नमेंटल एजुकेशन और डिजास्टर मैंनेजमेंट विषय में कुल 265 छात्रों ने परीक्षा दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें