ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर ई-पशु चिकित्सा के संबंध में दी गयी जानकारी

ई-पशु चिकित्सा के संबंध में दी गयी जानकारी

पशु पालन विभाग की तरफ से शुक्रवार को शिवपुर स्थित अमर सिंह फैंस एसोसिएशन के गौशाला में ई-पशु चिकित्सा पर पशु पालकों के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपर निदेशक पशु चिकित्सा ने गोष्ठी में जुटे किसानों...

 ई-पशु चिकित्सा के संबंध में दी गयी जानकारी
Center,VaranasiFri, 26 May 2017 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पशु पालन विभाग की तरफ से शुक्रवार को शिवपुर स्थित अमर सिंह फैंस एसोसिएशन के गौशाला में ई-पशु चिकित्सा पर पशु पालकों के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपर निदेशक पशु चिकित्सा ने गोष्ठी में जुटे किसानों को पशुओं में होने वाली बीमारी और उनके उपचार के सम्बध में जानकारी दी।अपर निदेशक पशु चिकित्सा डा. राजीव गुप्ता ने कहा कि सीएससी के माध्यम से ई-पशु चिकित्सा पशुओं के इलाज में काफी कारगर साबित हो रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आईएन सिंह ने पशु पालकों को पशुओं की बीमारी और उनके उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। जिला सूचना विज्ञान केंद्र के तकनीकी निदेशक आरएन सिंह ने सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमरेश कुमार व रामेंद्र शुक्ला को निर्देश दिए कि सभी जन सेवा केंद्र संचालकों की हिदायत दी जाए कि पशु चिकित्सा की सुविधा पशु पालकों व किसानों को उपलब्ध करायी जाए। सीएससी केंद्र संचालक राघवेंद्र सिंह रामशिरोमणि मौर्य ने पशुओं में होने वाली थानैला, गलाघोंटू व सर्रा बीमारियों के मामलो का पंजीकरण कराया। पशु पालकों का कहना था कि पशु चिकित्सा के क्षेत्र के विषज्ञों की ओर से बीमारियों और पशुओं की स्थिति के संबंध में विस्तार से अध्ययन करने की जरूरत है। अपर निदेशक ने कहा कि विडियोकाफ्रेंसिंग कर पशु पालकों को पशुओं के इलाज और बचाव के सम्बध में सीएससी के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इसके माध्यम से लोगों को कई तरह की डिजिटल सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें