ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरगोरखपुर के मुन्ना ने जीती 11 हजार की इनामी कुश्ती

गोरखपुर के मुन्ना ने जीती 11 हजार की इनामी कुश्ती

अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल समिति के तत्वावधान में रविवार को हलिया थाना के सामने अंतरप्रांतीय कुश्ती दंगल हुआ। इसमें दिल्ली, राजस्थान, हरिद्वार, झांसी, गोरखपुर और कन्नौज से आए महिला और पुरुष...

गोरखपुर के मुन्ना ने जीती 11 हजार की इनामी कुश्ती
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 18 Sep 2017 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल समिति के तत्वावधान में रविवार को हलिया थाना के सामने अंतरप्रांतीय कुश्ती दंगल हुआ। इसमें दिल्ली, राजस्थान, हरिद्वार, झांसी, गोरखपुर और कन्नौज से आए महिला और पुरुष पहलवानों ने दांव आजमाया। कुश्ती का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राहुल प्रकाश कोल ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया। गोरखपुर के मुन्ना पहलवान ने सर्वाधिक 11 हजार की इनामी कुश्ती झांसी के राहुल पहलवान को कालाजंग दांव से चित करके जीता। इसी तरह पांच हजार की इनामी कुश्ती में दिल्ली के शुभम ने महेन्द्र नदौली हलिया को पटखनी दी। वहीं कन्नौज की ज्योति पहलवान ने पांच और तीन हजार की इनामी कुश्ती में क्रमश: दिल्ली की प्रिया और बिहार की सपना पहलवान को हराया। हरिद्वार के राजेश ने हरिजीत राजस्थान को, मिर्जापुर के पंडित ने रिशु हलिया को चित्त किया। छोटे पठान हलिया और लालता बरी के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। केशव अग्रहरि उर्फ शंखू ने 21 हजार और काशी मिश्र ने 11 हजार रुपये समिति को सहयोग के रूप में दिया। कुश्ती के दौरान प्रमुख रूप से विवेक सिंह, अचलेंद्र, विपुल सिंह, मनिराम कोल, उदय प्रताप, मोबिन खां, पवन दत्त त्रिपाठी आदि रहे। निर्णायक रामअधार रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें