ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरप्रभारी मंत्री ने डीएम-एसपी से पूछा जिले का हाल

प्रभारी मंत्री ने डीएम-एसपी से पूछा जिले का हाल

सूबे के वित्त व जिले के प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल शुक्रवार शाम को जिले में पहुंचे। उन्होंने विंध्याचल स्थित अष्टभुजा डाक बंगले में डीएम, एसपी व सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास...

प्रभारी मंत्री ने डीएम-एसपी से पूछा जिले का हाल
Center,VaranasiFri, 26 May 2017 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सूबे के वित्त व जिले के प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल शुक्रवार शाम को जिले में पहुंचे। उन्होंने विंध्याचल स्थित अष्टभुजा डाक बंगले में डीएम, एसपी व सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की प्राथमिक स्थिति जानी। शनिवार को वह जिला पंचायत सभागार में जिला योजना की बैठक कर मंडलीय अस्पताल और अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जिले में दाखिल होने पर भाजपाइयों ने चील्ह तिराहे पर प्रभारी मंत्री का जोरदार स्वागत किया। भाजपाइयों के साथ डाक बंगले पर पहुंचे प्रभारी मंत्री ने डीएम विमल कुमारी दुबे, एसपी आशीष तिवारी और सीडीओ प्रियंका निरंजन के साथ जिले की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों के संबंध में वार्ता की। कहाकि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला महामंत्री रमेश दुबे, शैलेंद्र अग्रहरि, रवि साहू, संतोष गोयल,मोहित, पालिकाध्यक्ष राजकुमारी खत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का स्वागत किया। अफसरों संग बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने विधायक रत्नाकर मिश्र व रमाशंकर सिंह पटेल से भी बातचीत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें