ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरकम्प्यूटर में 28 गांवों की खतौनी लॉक

कम्प्यूटर में 28 गांवों की खतौनी लॉक

मड़िहान तहसील के कम्प्यूटर में 28 राजस्व गांव की खतौनी लॉक हो गयी है। खतौनी न मिलने से क्षेत्र के किसान परेशान हो रहे हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिस गांव की खतौनी में परिवर्तन हुए छह साल बीत...

कम्प्यूटर में 28 गांवों की खतौनी लॉक
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 04 Jul 2017 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

मड़िहान तहसील के कम्प्यूटर में 28 राजस्व गांव की खतौनी लॉक हो गयी है। खतौनी न मिलने से क्षेत्र के किसान परेशान हो रहे हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिस गांव की खतौनी में परिवर्तन हुए छह साल बीत चुका है, उनकी खतौनी कम्प्यूटर में आटोमैटिक लॉक हो जाती है। इसलिए छह वर्षो में जमीन के क्रय विक्रय के हिसाब से खतौनी का परिवर्तन किये जाने का प्राविधान है। मड़िहान तहसील में कुल 221 राजस्व गांव हैं। खतौनी लॉक होने की समस्या सिर्फ 28 गांवों में है। तहसीलदार रामजीत मौर्य के अनुसार शासन का आदेश है कि परिवर्तन के समय शामिल खातेदारों की हिस्सेदारी के हिसाब से नक्शा में भी बंटवारा दर्ज कर दिया जाय ताकि किसानों को बंटवारा के लिए तहसील में धारा 176 के तहत आवेदन दाखिल न करना पड़े। उन्होंने बताया कि खतौनी परिवर्तन कार्य में लगभग चार माह का समय लग सकता है। पहले चरण में मड़िहान, राजगढ़ व सिरसी सर्किल खुटारी, बगाही, गढ़वा भगवत,नौडिहा, लालपुर, गोपलपुर, हर्दीकला, रेक्साखुर्द, शोभी, सुगापांख खुर्द, समसदिया, बोदाखुर्द, लेदूकी, लुरकुटिया, रामपुर ठाकुर दयाल समेत अन्य गांव की खतौनी परिवर्तन के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें