ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरबोलेरो से लूटकांड में चार लुटेरे गिरफ्तार

बोलेरो से लूटकांड में चार लुटेरे गिरफ्तार

हलिया थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ पर 12 जुलाई की रात वैगनआर सवार से तमंचे के बल पर रुपये और मोबाइल लूट के वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार की देर शाम को बोलेरो के साथ...

बोलेरो से लूटकांड में चार लुटेरे गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरWed, 19 Jul 2017 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

हलिया थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ पर 12 जुलाई की रात वैगनआर सवार से तमंचे के बल पर रुपये और मोबाइल लूट के वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार की देर शाम को बोलेरो के साथ भैसोड़ पहाड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में इसका खुलासा किया। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पतारी चुरहट निवासी योगेंद्र सिंह परिवार के साथ 12 जुलाई की रात मड़वा धनावल गांव जा रहे थे। रास्ते में भैसोड़ पहाड़ी पर अज्ञात बोलेरो सवारों ने वैगनआर रोककर तमंचा सटाकर 35 हजार रुपये और चार मोबाइल लूट लिया था। तहरीर पर हलिया पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गयी। हलिया थाना प्रभारी बृजेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बोलेरो के साथ खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके चारों आरोपितों को बोलेरो के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 16 हजार रुपये और चार मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार आरोपितो में संदीप सिंह निवासी गाढ़ा थाना कोरांव इलाहाबाद, शिवम उर्फ गोलू निवासी महुगढ़ी थाना हलिया, दुर्जनीपुर थाना हलिया अखिलेश सिंह पटेल व अभयराज सिंह पटेल को गिरफ्तार किया। इसमें अखिलेश के खिलाफ हलिया थाने में पुराने मामले भी दर्ज हैं। आरोपितों का कहना था कि वे मैहर जा रहे थे, ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था। वैगनआर सवार फोन न करे इसलिए फोन छिन लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपित संदीप ने तमंचे से शीशा तोड़ा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें