ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरग्रामीणों का बिजली उपकेन्द्र पर प्रदर्शन

ग्रामीणों का बिजली उपकेन्द्र पर प्रदर्शन

हलिया क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मंगलवार को देवरी उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। 12 घंटे में...

ग्रामीणों का बिजली उपकेन्द्र पर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 04 Jul 2017 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें

हलिया क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मंगलवार को देवरी उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। 12 घंटे में सप्लाई चालू नहीं होने पर उपकेंद्र पर ताला जड़ने की चेतावनी दी है। क्षेत्र के थोथा, पिपरा, मनिगढ़ा, देवरी, नौडिहवां सहित अन्य गांवों में देवरी बिजली उपकेंद्र से सप्लाई होती है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन से इन गांवों में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे जहां किसान धान की नर्सरी नहीं डाल पा रहे है, वहीं लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग के जेई राजेन्द्र से दूरभाष पर संपर्क नहीं हो पाता है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली कब मिलेगी, इसकी जानकारी नहीं हो पाती है। प्रदर्शन में सत्यम, शुभम, अरविंद, मुन्नी अग्रहरि, राहुल, अंम्बुज पांडेय आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें