ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निकली रैली

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निकली रैली

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत शनिवार की सुबह कलक्ट्रेट से स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंडलीय अस्पताल पर पहुंचकर समाप्त...

 मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निकली रैली
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 14 Oct 2017 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत शनिवार की सुबह कलक्ट्रेट से स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंडलीय अस्पताल पर पहुंचकर समाप्त हुई। जागरूकता रैली के बाद जिला पंचायत सभागार में गोष्ठी हुई। डीएम बिमल कुमार दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम ने कहाकि सकारात्मक सोच, खुश मिजाज रहने व दैनिक योग करने से तनाव मुक्त रहा जा सकता है। सीएमओ डा. उमेश यादव ने खास अभ्यास और ध्यान के बारे में बताया। डा. अशोक सोनकर ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्ता के बारे में बताया। मनोचिकित्सक डा. विद्याभूषण ने तनाव से संबंधित लक्षण और उसके कारणों के बारे में जानकारी दी। अंशु सूरी ने तनाव से बचने का व्यावहारिक तरीका बताया। इस अवसर पर डा. पंकज सिंह, सुधा मिश्रा, मांडवी, राजेश, शालिनी के साथ समाजसेवी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें