ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमिर्जापुरक े छह ग्राम प्रधानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

मिर्जापुरक े छह ग्राम प्रधानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

गांव में शौचालयों का निर्माण आधा-अधूरा हुआ। जागरूकता के अभाव में अधिकतर ग्रामीण खुले में शौच जाते हैं, फिर भी गांव ओडीएफ घोषित हो गये। यह गड़बड़ी विकास खण्ड मझवां में मिली है। इन ग्रामों के प्रधान व...

मिर्जापुरक े छह ग्राम प्रधानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 04 Jul 2017 01:49 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव में शौचालयों का निर्माण आधा-अधूरा हुआ। जागरूकता के अभाव में अधिकतर ग्रामीण खुले में शौच जाते हैं, फिर भी गांव ओडीएफ घोषित हो गये। यह गड़बड़ी विकास खण्ड मझवां में मिली है। इन ग्रामों के प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। बाड़ापुर, केवटाबीर, रामचंदरपुर, जमुआरी, महामलपुर, गड़ौली में शौचालय बनवाए बगैर ही उन्हें खुले में शौच मुक्त घोषित कर देने पर उपनिदेशक-पंचायत अशोक साही ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। उपनिदेशक के नेतृत्व में टीम ने तीन दिन पहले गांवों का निरीक्षण किया था। टीम को इन गांवों के शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता मिली थी। उन्होंने 15 दिन का समय गांव को शौचमुक्त व सुंदर करने के लिए दिए थे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को शौच मुक्त बनाने के लिए जिले के अधिकारियों ने जी जान लगा दिया था। पर अधिकारियों के मेहनत पर ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों ने पानी फेर दिया। जांच में सभी गांवों पाया गया कि ग्रामीण शौचालय का प्रयोग करने के बजाय खुले में शौच कर रहे हैं। कई शौचालय में ऊपली आदि रखा हुआ मिला। इस पर उपनिदेशक ने इन गांवों के प्रधान और ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। उपनिदेशक के पत्र की जानकारी मिलने के बाद संबंधित गांवों में हड़कंप की स्थिति है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें