ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठहर जगह सुरंग बनाने में माहिर है ये गैंग

हर जगह सुरंग बनाने में माहिर है ये गैंग

यूनियन बैंक में सुरंग बनाने वाला गैंग इसी काम में माहिर है। यदि दुकान में चोरी करनी होती तो ये गैंग सुरंग बनाकर ही घुसता है। मास्टरमाइंड संदीप का साला चिंटू पौने पांच फुट का है, जो आसानी से सुरंग...

हर जगह सुरंग बनाने में माहिर है ये गैंग
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 26 Sep 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

यूनियन बैंक में सुरंग बनाने वाला गैंग इसी काम में माहिर है। यदि दुकान में चोरी करनी होती तो ये गैंग सुरंग बनाकर ही घुसता है। मास्टरमाइंड संदीप का साला चिंटू पौने पांच फुट का है, जो आसानी से सुरंग खोदता हुआ घुस जाता है। पुलिस ने जब इस गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की तो वारदात-दर-वारदात खुलती गई। वर्ष 2013 में जानी थाना क्षेत्र के धौलड़ी में इलाहाबाद बैंक में नकब लगाकर चोरी की गई थी। इसमें सुरेंद्र और चिंटू शामिल रहे थे। पुलिस ने खुलासे के वक्त इन बदमाशों से करीब 8 किलो चांदी और 700 ग्राम सोना बरामद किया था। वर्ष 2013 में ही रेलवे रोड क्षेत्र में एक प्रतिष्ठान में चोरी करने के प्रयास में भी चिंटू और सुरेंद्र शामिल थे। वर्ष 2016 में हस्तिनापुर के जिला सहकारी बैंक में चिंटू और संदीप सुरंग बनाकर घुस गए थे। गैस कटर से इन्होंने स्ट्रांगरूम और लॉकर काटने का प्रयास किया, मगर गैस खत्म हो जाने से ये अपना सामान छोड़कर सीसीटीवी की डीवीआर व हार्डडिस्क निकालकर फरार हो गए थे। वर्ष 2013 में ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दिल्ली रोड पर सुशील ने एटीएम काटने का प्रयास किया था, इसमें वह रंगेहाथ मौके पर पकड़ा गया था। वर्ष 2015 में मेडिकल क्षेत्र में नाले के जरिए सुरंग बनाकर परचून की दुकान में चोरी करने में चिंटू सुरेंद्र और सुशील शामिल रहे थे। टीपीनगर एसओ ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि संदीप और चिंटू की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ और घटनाएं खुल सकेंगी। दोनों की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें