ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठछात्रों ने कॉलेजों में देखी कटऑफ, एडमिशन कल से

छात्रों ने कॉलेजों में देखी कटऑफ, एडमिशन कल से

चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध मेरठ-सहारनपुर मंडल में छात्रों ने शनिवार को कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम और बीएससी एजी की कटऑफ देखते हुए प्रवेश की तैयारियां पूरी कर लीं। कॉलेजों ने भी प्रवेश से...

छात्रों ने कॉलेजों में देखी कटऑफ, एडमिशन कल से
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 23 Jul 2017 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध मेरठ-सहारनपुर मंडल में छात्रों ने शनिवार को कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम और बीएससी एजी की कटऑफ देखते हुए प्रवेश की तैयारियां पूरी कर लीं। कॉलेजों ने भी प्रवेश से पहले विभिन्न समितियां बनाते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया। कॉलेजों में कल से एडमिशन शुरू होंगे। इस मेरिट से 26 जुलाई तक प्रवेश होंगे। शिक्षकों के सामूहिक अवकाश के बीच प्रवेश के लिए एडेड कॉलेजों ने सेल्फ फाइनेंस शिक्षकों की तैनाती की है। शनिवार को कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट को जांच के बाद नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया। अधिकांश कॉलेजों ने दो बजे के बाद मेरिट लिस्ट बोर्ड पर सार्वजनिक की। सभी कॉलेजों में छात्र-छात्रएं मेरिट देखने पहुंचे। बैंक बंद होने और प्रवेश नहीं होने से छात्र-छात्राओं ने प्रॉस्पेक्टस खरीदते हुए एडमिशन की प्रक्रिया जानी। वहीं, कॉलेजों ने सभी कॉलेजों ने शनिवार को शिक्षकों की बैठक करते हुए प्रवेश समितियां बना दी। ये समिति बीए, बीएससी, बीएससी एजी और बीकॉम में प्रवेश के लिए जिम्मेदार होंगी। कॉलेजों ने जरुरी डॉक्यूमेंट और ड्राफ्ट की प्रक्रिया भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा की हैं। से में कॉलेजों में कल से पहली मेरिट के प्रवेश शुरू हो जाएंगे। कॉलेजों में बने काउंटर मेरठ। सभी कॉलेजों ने कक्षावार प्रवेश के काउंटर बनाए हैं। मेरठ कॉलेज में छात्राओं के लिए अलग से काउंटर होगा। सभी कॉलेजों ने मेरिट में शामिल छात्रों के लिए प्रॉस्पेक्टस लेना अनिवार्य किया है। शहर के कॉलेजों में प्रॉस्पेक्टस की कीमत सौ रुपये से दो सौ रुपये तक रखी गई है। कॉलेजों में कल सुबह दस बजे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रवेश को लेकर पहुंचे सारे डॉक्यूमेंट पहली मेरिट में शामिल और प्रवेश के लिए कल कॉलेज पहुंचने वाले स्टूडेंट अपने सारे डॉक्यूमेंट लेकर अवश्य पहुंचे। छात्रों को मूल प्रमाण पत्रों के साथ उनकी प्रति भी ले जाना अनिवार्य है। प्रवेश के लिए छात्रों को हाईस्कूल-इंटर की मार्कशीट, सनद, चरित्र प्रमाण पत्र, टीसी, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र होने जरुरी हैं। जाति, आय और मूल निवास प्रमाण पत्र विशेष स्थिति वाले स्टूडेंट को देने होंगे। प्रॉस्पेक्टस में हर कॉलेज ने इसकी जानकारी दी है। प्रवेश के वक्त प्रमाण पत्र नहीं होने पर छात्र को रोका जा सकता है। जिन छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वक्त वेटेज क्लेम किए हैं उन्हें प्रवेश के वक्त उसके पेपर पेश करने होंगे। ऐसा नहीं होने पर छात्र के वेटेज मार्क्स खत्म कर दिए जाएंगे। डीएन में जमा होगी 10-12 वीं की मूल मार्कशीट डीएन कॉलेज में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश होने पर अपनी 10-12 वीं की मूल मार्कशीट जमा करानी होगी। प्राचार्य डॉ.बीएस यादव के अनुसार कॉलेज इस बार प्रवेश लेने वाले हर छात्र की 10-12 वीं की मार्कशीट जमा कराते हुए उनकी हाथोंहाथ जांच कराएगा। पिछले वर्षों में कॉलेज प्रवेश के बाद छात्रों के डॉक्यूमेंट की जांच कराता था, लेकिन इसमें अनावश्यक विवाद और देरी होती थी। ऐसे में कॉलेज ने इस बार छात्र के मूल डॉक्यूमेंट रखते हुए प्रवेश के तुरंत बाद ही प्रमाण पत्रों के सत्यापन का फैसला लिया है। डॉ.यादव के अनुसार यदि किसी छात्र के प्रमाण पत्र फर्जी निकलते हैं तो उसका प्रवेश रद्द करते हुए एफआईआर कराई जाएगी। उक्त दोनों कक्षाओं के प्रमाण पत्र प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक कॉलेज के पास ही रहेंगे। हालांकि यदि कोई छात्र अपना प्रवेश निरस्त कराता है तो उसे डॉक्यूमेंट वापस कर दिए जाएंगे। ऐसे छात्रों की फीस भी उनके एकाउंट में वापस की जाएगी। कॉलेज में प्रवेश के दौरान केवल छात्र को ही एंट्री मिलेगी। छात्र-छात्रा के साथ आने वाले परिजनों को कॉलेज कैंपस में एंट्री नहीं दी जाएगी। कॉलेज में प्रवेश के दिन ही फीस जमा की जाएगी। कॉलेजों में नहीं, कल जंतर-मंतर पर होंगे शिक्षक मेरठ-सहारनपुर मंडल में सभी एडेड कॉलेजों के शिक्षक एआईफुक्टो के आह्वान पर कल सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। शनिवार को कॉलेजों में शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश ले लिया। मूटा के अध्यक्ष डॉ.विकास शर्मा के अनुसार दोनों मंडलों के शिक्षक 24 जुलाई को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरने में शामिल होंगे। डॉ.शर्मा के अनुसार यूजीसी ने अभी तक शिक्षकों के सातवें वेतनमान पर मुहर नहीं लगाई है। लगातार मांग के बावजूद एपीआई खत्म नहीं किया जा रहा। अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों से कल जंतर-मंतर पर पहुंचने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें