ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठआज से 26 तक हरिद्वार से देहरादून के बीच रद रहेगी शताब्दी

आज से 26 तक हरिद्वार से देहरादून के बीच रद रहेगी शताब्दी

देहरादून स्टेशन पर पिछले डेढ़ महीने से चल रहे निर्माण कार्य के चलते एक बार फिर रेल यातायात बाधित रहेगा। यहां प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर वॉशेबल एप्रेन के निर्माण कार्य के चलते हरिद्वार से देहरादून स्टेशन तक...

आज से 26 तक हरिद्वार से देहरादून के बीच रद रहेगी शताब्दी
Center,MeerutMon, 22 May 2017 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

देहरादून स्टेशन पर पिछले डेढ़ महीने से चल रहे निर्माण कार्य के चलते एक बार फिर रेल यातायात बाधित रहेगा। यहां प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर वॉशेबल एप्रेन के निर्माण कार्य के चलते हरिद्वार से देहरादून स्टेशन तक 27 मई तक रेल यातायात ठप रहेगा। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी होगी। रेलवे मुख्यालय से जारी सूचना के आधार पर 23 से 26 मई तक दिल्ली से चलकर वाया मेरठ होते हुए देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस चार दिन तक हरिद्वार से देहरादून के बीच रद रहेगी। तीन अन्य ट्रेन भी इससे बाधित रहेंगी। ये सभी ट्रेन मेरठ से होकर गुजरती हैं। उज्जैन से देहरादून जाने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस 24 और 25 मई को रद रहेगी। वहीं, देहरादून से इंदौर जाने वाली ट्रेन 26 और 27 मई के बीच हरिद्वार और देहरादून स्टेशन पर रद रहेगी। इसके अलावा देहरादून-मदुरई भी 26 को इन दोनों स्टेशनों के बीच रद रहेगी। संगम पांच, नौचंदी तीन घंटे लेट संगम और नौचंदी एक्सप्रेस की लेटलतीफी का कोई हल नहीं निकल सका है। सोमवार को पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रेलवे बोर्ड अधिकारियों और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से भी इन दोनों ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म करने के लिए पत्र लिखा है। सोमवार को इलाहाबाद से चलकर वाया कानपुर होते हुए मेरठ आने वाली संगम एक्सप्रेस अपने तय समय से पांच घंटे की देरी से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर सिटी स्टेशन पहुंची। वहीं इलाहाबाद से वाया लखनऊ होकर मेरठ आने वाली नौचंदी भी अपने तय समय से तीन घंटे की देरी से सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर सिटी स्टेशन पहुंची। शालीमार एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर सिटी स्टेशन पहुंची।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें