ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ में पुलिस की गुंडई, पैसे मांगने पर दुकानदार को पीटा

मेरठ में पुलिस की गुंडई, पैसे मांगने पर दुकानदार को पीटा

मेरठ में थाना लालकुर्ती में पुलिस की गुंडई सामने आई है। स्वीट्स कार्नर में प्राइवेट कार में आए पुलिस कर्मियों ने पहले तो मिठाई ले ली। जिसके बाद दुकानदार ने पैसे मांगे तो गाली गलौज करनी शुरू कर दी।...

मेरठ में पुलिस की गुंडई, पैसे मांगने पर दुकानदार को पीटा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSat, 19 Aug 2017 01:18 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ में थाना लालकुर्ती में पुलिस की गुंडई सामने आई है। स्वीट्स कार्नर में प्राइवेट कार में आए पुलिस कर्मियों ने पहले तो मिठाई ले ली। जिसके बाद दुकानदार ने पैसे मांगे तो गाली गलौज करनी शुरू कर दी। मारपीट पर उतारु हो गए। दुकानदार के ऊपर पिस्टल भी तान दी। कंट्रोल रूम की सूचना से पहले ही पुलिस कर्मी कार में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लालकुर्ती में कौशल स्वीट्स बनी हुई है। जिसके मालिक नितिन है। बताया जा रहा है कि एक कार में सवार होकर चार पुलिस कर्मी अपने साथी के साथ पहुंचे और मिठाई ले ली। जैसे ही दुकानदार ने पैसे मांगे तो गाली गलौज और अभद्रता करनी शुरू कर दी। एक पुलिस कर्मी ने हथियार निकालकर दुकानदार को गोली से उड़ाने की धमकी भी दे डाली। जिसके बाद दुकानदार एकत्र होने शुरू हुए तो लोगों का गुस्सा फूट गया और हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस कर्मी कार में बैठकर भाग गए। सूचना पर लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि पुलिस कर्मी की शिकायत एसएसपी से भी की जाएगी। आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें