ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठहिंडन को जीवन देने के लिए बनेगा निर्मल हिंडन कोष

हिंडन को जीवन देने के लिए बनेगा निर्मल हिंडन कोष

हिंडन को प्रदूषण मुक्त कर फिर से जीवित करने के लिए कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने निर्मल हिंडन कोष बनाने का ऐलान किया है। कमिश्नर ने कहा है कि इस कोष में पांच करोड़ रुपये जीडीए और एक करोड़ एमडीए देगा।...

हिंडन को जीवन देने के लिए बनेगा निर्मल हिंडन कोष
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSat, 22 Jul 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हिंडन को प्रदूषण मुक्त कर फिर से जीवित करने के लिए कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने निर्मल हिंडन कोष बनाने का ऐलान किया है। कमिश्नर ने कहा है कि इस कोष में पांच करोड़ रुपये जीडीए और एक करोड़ एमडीए देगा। दोनों ही प्राधिकरण अवैध निर्माणों की कंपाउंडिंग से होने वाली 25 फीसदी कमाई हिंडन कोष में जमा करेंगे। सहारनपुर से गाजियाबाद तक हिंडन किनारे हर 200 मीटर पर पिलर लगाए जाएंगे। हिंडन में पड़ने वाले नालों के पानी को साफ करने के लिए 2144 करोड़ से एसटीपी लगाए जाएंगे। हिंडन किनारे की 316 इंडस्ट्री में ईटीपी सुनिश्चित किए जाएंगे। मेरठ कमिश्नरी सभागार में डा. प्रभात कुमार ने प्रेस को बताया कि हिंडन के प्रदूषण मुक्ति के अभियान को जनआंदोलन बनाना है। इसके लिए हर शनिवार को हिंडन डे मनाया जाएगा। हिंडन डे पर हर हफ्ते के काम की प्रगति की समीक्षा होगी। कमिश्नर ने कहा कि नदी को भारतीय समाज में देवता का दर्जा है। इस वक्त हिंडन का पानी प्रदूषण की वजह से इस्तेमाल के योग्य नहीं है। हिंडन के पानी को साफ करने के लिए इसमें पड़ने वाले 68 नालों और 316 इंडस्ट्री के सीवेज की जांच होगी और इन पर एसटीपी एवं ईटीपी लगाए जाएंगे। ग्राम प्रधानों को हिंडन के इस अभियान का अहम हिस्सा बनाया जाएगा। हिंडन किनारे के गांवों का जोड़ने के लिए वर्कशॉप कराई जाएंगी। हिंडन किनारे की जमीन पर पौधारोपण किया जाएगा। हरेक को नदी की अहमियत और पर्यावरण के प्रति उसकी जिम्मेदारी का अहसास कराएंगे। मैं को हम में बदलेंगे और सब मिलकर नदी को नया जीवन देंगे। निर्मल हिंडन और कल-कल हिंडन नाम से वाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पेज भी बनाए जाएंगे। निर्मल हिंडन कोष को मेरठ विकास प्राधिकरण मैंटेन करेगा। इस मौके पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन एचएन सिंह और नीर फाउंडेशन के रमन त्यागी भी मौजूद रहे। फैक्ट फाइल: 355 किलोमीटर है हिंडन नदी की लंबाई 316 उद्योग हैं हिंडन और सहायक नदियों के किनारे 68 नाले गिरते हैं हिंडन नदी में 400 से ज्यादा गांव होते हैं सीधे प्रभावित

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें