ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठस्टेट चैम्पियनशिप में मेरठ के तैराक सबसे आगे

स्टेट चैम्पियनशिप में मेरठ के तैराक सबसे आगे

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही स्टेट जूनियर स्वीमिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन तैराकों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। रविवार को भी मेरठ मंडल के तैराकों का दबदबा रहा। मेरठ के तैराकों...

स्टेट चैम्पियनशिप में मेरठ के तैराक सबसे आगे
Center,MeerutSun, 28 May 2017 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही स्टेट जूनियर स्वीमिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन तैराकों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। रविवार को भी मेरठ मंडल के तैराकों का दबदबा रहा। मेरठ के तैराकों के आगे प्रतिद्वंदी आगे नहीं निकल पाए। वहीं लड़कों के मुकाबले मेरठ की लड़कियों का परचम लहराया। लड़कियों ने अपने-अपने इवेंट में नया रिकॉर्ड के साथ-साथ मेडल पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर अलका तोमर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस स्वीमिंग चैम्पियनशिप में लगभग प्रदेशभर के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसमें लगभग 60 से 70 महिला तैराक ने भी नए रिकॉर्ड के साथ खुद को साबित कर दिखाया। मेरठ की लड़कियों ने सबसे ज्यादा मेडल अपने नाम किए। अभी तक मेरठ की गर्ल्स टीम पहले नंबर पर चल रही है। सोमवार को चैम्पियनशिप का अंतिम दिन होगा। अंतिम मुकाबले में भी मेरठ को ओवरऑल विजेता बनने के लिए और मेहनत करनी होगी। ब्वॉयज विजेता 1500 मीटर फ्री-स्टाइल ग्रुप-1 में वाराणसी के अनुराग प्रथम, ग्रुप-2 में मिर्जापुर के विश्वनाथ, 200 मीटर बैक स्ट्रोक में मेरठ के लक्ष्य प्रथम, ग्रुप-2 में मिर्जापुर के अतिश प्रथम, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक ग्रुप-1 में मुरादाबाद के रीतिक प्रथम और ग्रुप-2 में मिर्जापुर के अभिषेक कुमार प्रथम, 200 मीटर इंडीविजुअल मिड-ले ग्रुप-1 में मिर्जापुर के अतीश कुमार प्रथम और ग्रुप-2 में मिर्जापुर के अभिषेक प्रथम, 100 मीटर बटर फ्लाई ग्रुप-1 में मिर्जापुर के विवेक प्रथम, ग्रुप-2 में मेरठ के रिशांत प्रथम, 200 मीटर फ्री-स्टाइल ग्रुप-1 में मिर्जापुर के अतिश कुमार प्रथम, ग्रुप-2 में मेरठ के साहिल प्रथम, 4*100 फ्री स्टाइल रिले ग्रुप-1 में वाराणसी के अभय, अतुल, राकेश, अनुराग प्रथम और ग्रुप-2 में मिर्जापुर के पंकज, सारदुल, आसीफ, अभिषेक ने प्रथम स्थान हासिल किया। गर्ल्स विजेता 1500 मीटर फ्री-स्टाइल ग्रुप-1 मेरठ की तेजई और ग्रुप-2 में अनन्या प्रथम, 200 मीटर बैक स्ट्रोक में मेरठ की अग्रता और ग्रुप- 2 में आर्या सिंह प्रथम, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक ग्रुप-1 में मेरठ की आल्या ग्रुप-2 में मेरठ की दिशा प्रथम, इंडीविजुअल मिड-ले ग्रुप-1 में मेरठ की आल्या और ग्रुप-2 में मेरठ की दिशा प्रथम, 100 मीटर बटर फ्लाई ग्रुप-1 में मेरठ की अग्रता और ग्रुप-2 में मेरठ की तनिशा सिंह प्रथम, 200 मीटर फ्री-स्टाइल ग्रुप-1 में मेरठ की नाव्या और ग्रुप-2 मेरठ की अनन्या प्रथम, 4*100 फ्री स्टाइल रिले ग्रुप-1 में मेरठ की आल्या, नाव्या, राधिका, श्रष्टि प्रथम, ग्रुप-2 में दिशा, कृति, सिमरन और आल्या प्रथम रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें