ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठतिहरे हत्याकांड के मृतकों को मेरठ कॉलेज के छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

तिहरे हत्याकांड के मृतकों को मेरठ कॉलेज के छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

गुदड़ी बाजार के तिहरे हत्याकांड के मृतक पुनीत गिरि, सुनील ढाका और सुधीर उज्जवल की नौवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को मेरठ कॉलेज के शताब्दी द्वार पर छात्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस केस में गवाह और...

तिहरे हत्याकांड के मृतकों को मेरठ कॉलेज के छात्रों ने दी श्रद्धांजलि
Center,MeerutTue, 23 May 2017 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

गुदड़ी बाजार के तिहरे हत्याकांड के मृतक पुनीत गिरि, सुनील ढाका और सुधीर उज्जवल की नौवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को मेरठ कॉलेज के शताब्दी द्वार पर छात्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस केस में गवाह और मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित राणा ने कहा कि जिस तरह तीनों छात्रों की हत्या हुई, यह बेहद दुखद है। सभी के परिवार को हम न्याय दिलाएंगे। आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पूरी पैरवी करेंगे। कोतवाली क्षेत्र स्थित गुदड़ी बाजार में 22 मई 2008 को मेरठ कॉलेज के छात्र पुनित गिरि, सुनील ढाका व सुधीर उज्जवल की हत्या कर दी गई थी। आरोपी हाजी इजलाल ने अपने घर पर हत्या करने के बाद बालैनी नदी के किनारे तीनों के शव फेंक दिए थे। पुलिस ने इस मामले में हाजी इजलाल, अफजाल, देवेंद्र उर्फ मन्नू ड्राइवर सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तीनों मुख्य आरोपियों की जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन जनवरी 2013 को स्वीकार कर ली थी। सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी 2013 को हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। तीनों मुख्य आरोपी अभी जेल में हैं। इस मामले में मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित राणा, अमित उज्जवल, प्रमोद काठा, संदीप ढढरा गवाह हैं। सभी की गवाही हो चुकी है। वर्तमान में केस में पुलिस की गवाही चल रही है। जल्द ही कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी। मंगलवार को मेरठ कॉलेज के छात्रों ने शताब्दी द्वार पर तीनों छात्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अमित राणा ने कहा कि इंसाफ दिलाने में हम पीड़ित परिवार की पूरी मदद करेंगे। आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित मलिक, कुक्कू चौधरी, संदीप ढढरा, अनुराग प्रियव्रत, आशिष, नितिन बालियान, रमन कौशिक आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें