ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसुनार की दुकान में ग्राहक बनकर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा

सुनार की दुकान में ग्राहक बनकर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा

मवाना में सुनार की दुकान में जेवरात चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हो गया। लिसाड़ी गेट पुलिस ने चोरी करने वाली एक महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग के छह सदस्य फरार चल रहे है। खास बात यह है...

सुनार की दुकान में ग्राहक बनकर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 21 Aug 2017 09:38 PM
ऐप पर पढ़ें

मवाना में सुनार की दुकान में जेवरात चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हो गया। लिसाड़ी गेट पुलिस ने चोरी करने वाली एक महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग के छह सदस्य फरार चल रहे है। खास बात यह है कि परिवार के सदस्य और रिश्तेदार ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे। पलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और एक लाख 46 हजार रूपये भी बरामद कर लिए है। जिस सुनार को इन्होंने चोरी का माल बेचा था वह भी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि मवाना के सुभाष बाजार में10 अगस्त को सर्राफ संजय कुमार उर्फ गोपाल निवासी सुभाष बाजार के यहां ग्राहक बनकर छह महिलाएं घुस गई थी और जेवरात चोरी कर लिए थे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। आदिल पुत्र रहीसुद्दीन निवासी कैपिटल स्कूल वाली गली गली लिसाड़ी गेट, रोशन पत्नी आसिफम निवासी गली नंबर सात जाकिर कालोनी लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दरखशा पत्नी रहीसुद्दीन, बलर पत्नी नूर, सन्नर पत्नी जमील, नूरी पत्नी उम्मीद निवासी शंभू दास गेट लिसाड़ी गेट और, गुईयां निवासी भगत सिंह मार्केट कोतवाली फरार चल रहे है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी सब परिवार के सदस्य और रिश्तेदार है। चोरी करने के बाद सामान को सर्राफ इरफान निवासी खंदक बाजार को बेच देते थे। सर्राफ फरार चल रहा है। पुलिस ने चोरी हुए जेवरात के साथ एक लाख 46 हजार रूपये भी बरामद किए है। एसपी देहात ने बताया कि मुजफ्फरनगर भी लाखों रूपये की चोरी यह गैंग कर चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।कार के नंबर से पकड़ में आया गैंगवरना कार से पूरा गैंग चोरी की वारदात को करने के लिए गया था। वरना कार का नंबर सीसीटीवी में कैद हो गया था। जिसके बाद आरटीओ की मदद से गैंग को ट्रेस कर सख्त कार्रवाई की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें