ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठआरटीओ और बाबुओं के ठिकानों पर आयकर छापा

आरटीओ और बाबुओं के ठिकानों पर आयकर छापा

बुधवार को मेरठ की आरटीओ ममता शर्मा और उनके दफ्तर के बाबुओं के ठिकानों पर आय से अधिक सम्पत्ति और नोटबंदी में अधिक खरीदारी के मामले में आयकर विभाग की अनुसंधान टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की। मेरठ में...

आरटीओ और बाबुओं के ठिकानों पर आयकर छापा
Center,MeerutWed, 24 May 2017 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को मेरठ की आरटीओ ममता शर्मा और उनके दफ्तर के बाबुओं के ठिकानों पर आय से अधिक सम्पत्ति और नोटबंदी में अधिक खरीदारी के मामले में आयकर विभाग की अनुसंधान टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की। मेरठ में कुल चार स्थानों पर आयकर विभाग की छापेमारी शाम तक हुई। बड़ी कार्रवाई आरटीओ के नोएडा, मैनपुरी और मेरठ स्थित आवास और अन्य ठिकानों पर की गई। आरटीओ दफ्तर में भी आयकर अधिकारियों ने बाबुओं के कमरे और आलमारी का ताला तोड़कर जांच की गई। आयकर के इस छापे में मेरठ के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली के अधिकारी शामिल हैं। शाम तक करोड़ों रुपये के निवेश के कागजात आयकर विभाग ने जांच के लिए जब्त किये हैं। 25 लाख से अधिक नकदी बरामद होने की भी सूचना है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। आयकर अधिकारियों के अनुसार आईएएस अधिकारी विमल कुमार शर्मा, उनकी पत्नी मेरठ की आरटीओ ममता शर्मा, बागपत के खनन लिपिक शैलेश कुमार, मेरठ आरटीओ दफ्तर के बाबू रामगोपाल और सुधीर सक्सेना के संबंध में विभाग को कई गुप्त सूचनाएं मिली थीं। इस आधार पर छापे की कार्रवाई की गई है। आरटीओ के पति विमल शर्मा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। वे मेरठ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद में विभिन्न पदों पर तैनात रहे हैं। मेरठ में संयुक्त आवास आयुक्त और गाजियाबाद और फिरोजाबाद के डीएम के पद पर तैनात रहे। वर्तमान में वे नोएडा ऑथोरिटी के एडिशनल सीईओ हैं। दोनों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति और नोटबंदी के दौरान लाखों रुपये के निवेश की सूचनाएं आयकर विभाग को मिली थी। इस आधार पर आयकर विभाग ने मेरठ में आरटीओ के शास्त्रीनगर स्थित क्लाउड-9 अपार्टमेंट के फ्लैट, आरटीओ दफ्तर के बाबू सुधीर सक्सेना के वैशाली कालोनी स्थित आवास, बाबू रामगोपाल के जागृति विहार सेक्टर-4 स्थित आवास और दफ्तर में छापेमारी कर कागजातों की जांच शुरू की है। कागजातों की जांच में आय से अधिक और बेनामी सम्पत्तियों का पता चला है। इसी तरह बागपत के खनन लिपिक शैलेश कुमार के मेरठ के सुशांत सिटी स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई। देर शाम तक आयकर विभाग के अधिकारी कागजातों की जांच-पड़ताल में जुटे थे। आयकर अधिकारियों के अनुसार विभाग की इस छापेमारी में अब तक करोड़ों रुपये के निवेश के कागजात मिले हैं। 25 लाख से अधिक की नकदी बरामद होने की सूचना है। छापेमारी की यह कार्रवाई आयकर अनुसंधान विंग के संयुक्त निदेशक एमके जैन की देखरेख में नोएडा से संचालित की गई। टीम में डिप्टी डायरेक्टर योगेश अय्यर,राजेश गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार, अल्केश आदि शामिल रहे। विस्तृत जानकारी कागजातों की छानबीन पर आईएएस अधिकारी विमल शर्मा, उनकी पत्नी आरटीओ ममता शर्मा, आरटीओ दफ्तर के दो बाबू, बागपत के खनन लिपिक के ठिकानों पर विभाग के छापेमारी गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई है। छापेमारी में मिले कागजातों की जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी - एमके जैन, संयुक्त निदेशक, आयकर(अनुसंधान विंग)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें