ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमां कसम हिन्दुस्तान साफ रखेंगे हम में सफाई की धूम

मां कसम हिन्दुस्तान साफ रखेंगे हम में सफाई की धूम

हिन्दुस्तान अभियान के तहत बुधवार को टू यूपी आर्म्ड एनसीसी स्क्वार्डन के अंतर्गत मेरठ कॉलेज, कमिश्नरी और उसके आसपास गंदे चौराहों को साफ किया गया। साथ ही कैडेट्स ने शपथ भी ली। कैडेट्स ने शपथ पत्र भी...

मां कसम हिन्दुस्तान साफ रखेंगे हम में सफाई की धूम
हिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 20 Sep 2017 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान अभियान के तहत बुधवार को टू यूपी आर्म्ड एनसीसी स्क्वार्डन के अंतर्गत मेरठ कॉलेज, कमिश्नरी और उसके आसपास गंदे चौराहों को साफ किया गया। साथ ही कैडेट्स ने शपथ भी ली। कैडेट्स ने शपथ पत्र भी भरा। इससे पहले कर्नल एके अबरोल ने सफाई पर रैली को हरी झंडी दी। जिसमें जगह-जगह आम जनता को जागरुक किया गया। इस अवसर पर रिसालदार राजबीर सिंह, दफेदार प्रवीन कुमार, दफेदार कैलाश, एएनओ परमजीत सिंह, एएनओ प्रदीप सिंह, दफेदार धीर सिंह, एएनओ परमजीत सिंह, एएनओ प्रदीप सिंह आदि रहे। फूलबाग कालोनी में हिमा प्ले स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्कूल के बाहर सड़क पर मिट्टी और घास को महिलाओं ने मिलकर साफ किया और शपथ ली। इसके अलावा शपथ पत्र भी भरें। मौके पर बेटियां फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजु पांडे, हिमा गौड कौशिक, राजीव कौशिक, रजनी सेठी, सरोज, कामना वर्मा, विनिता, अनु त्यागी, सुनीता त्यागी, मधु शर्मा, पलक दुआ आदि रहे। 71 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ के कमानधिकारी कर्नल प्रब्जोत सिंह के नेतृत्व में सिटी वोकेशनल स्कूल में सफाई हुई। इस अवसर पर अनुज शर्मा, सूबेदार बुद्धि प्रसाद, हवलदार भूपिंदर सिंह, कुलविंदर आदि रहे। 70 यूपी वाहिनी एनसीसी के फैज-ए-आम इंटर कॉलेज की यूनिट ने एनसीसी महानिदेशक के सफाई पखवाड़ा के तहत सीओ कर्नल अनुज चक्रवर्ती, एडम कर्नल हरप्रीत सिंह, एसएम, आईकेएस चौहान के निर्देशन में शहीद पार्क साफ किया गया। इस अवसर पर कप्तान डॉ. आईए खान का सहयोग रहा। 82 यूपी वाहिनी एनसीसी द्वारा प्रशिक्षिण शिवर में ग्रुप कमांडर मेरठ परिक्षेत्र ब्रिगेडियर यशपाल सिंह ने कहा कि एनसीसी सैन्य विभाग का अभिन्न अंग है। उन्होंने विचारों के अलावा कैडेट्स को सफाई के लिए भी प्रेरित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें