ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअलविदा जुमे पर गुनाहों से तौबा करते हुए रो पड़े अकीदतमंद

अलविदा जुमे पर गुनाहों से तौबा करते हुए रो पड़े अकीदतमंद

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता माह-ए-रमजान के अलविदा जुमे के मौके पर इबादत के लिए मस्जिदों में अकीदतमंदों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। शहर की जामा मस्जिद, इमलियान समेत अधिकांश मस्जिदों में नमाजियों के सफें सड़क तक...

अलविदा जुमे पर गुनाहों से तौबा करते हुए रो पड़े अकीदतमंद
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 23 Jun 2017 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता माह-ए-रमजान के अलविदा जुमे के मौके पर इबादत के लिए मस्जिदों में अकीदतमंदों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। शहर की जामा मस्जिद, इमलियान समेत अधिकांश मस्जिदों में नमाजियों के सफें सड़क तक आ पहुंची। इसके चलते पुलिस और ट्रैफिककर्मियों को यातायात व्यवस्था में बदलाव करना पड़ा। इससे शहर के लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। दूसरी ओर, नमाज के दौरान गुनाहों से तौबा करते हुए अकीदतमंद रो पड़े। सभी मस्जिदों में मुल्क में अमनो-अमान और तरक्की के लिए दुआ मांगी। अलविदा जुमे पर शहर की मस्जिदों में नमाजियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की। बागपत तिराहे, गोलाकुआ समेत कई स्थानों पर भी नमाजियों की सफें मस्जिद से बाहर तक आ पहुंची थी। हापुड़ अड्डा स्थित इमलियान मसजिद और भूरे शाह चूने वाली मस्जिद में नमाजियों की सफें सड़क तक आ गई थी। जामा मस्जिद में भी नमाजियों की जबरदस्त भीड़ रही। बाहर गली में भी अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। इसी तरह से कचहरी परिसर स्थित मस्जिद में भी नमाजियों की सफें बाहर तक आ गईं थी। इसके कारण ट्रैफिक डायवर्ट कराया गया। शहर की प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। शहर में घुड़सवार पुलिस भी गश्त पर रही। बच्चा पार्क और हापुड़ अड्डे के बीच भी नमाज के वक्त के दौरान यातायात परिवर्तित रहा। शाही जामा मस्जिद, छिपी टैंक, हापुड़ अड्डा, लालकुर्ती, दिल्ली रोड बागपत तिराहा, गोलाकुआं, हापुड़, तेजगढ़ी चौराहा समेत शहर में हौज वाली मस्जिद, तीरगरान मस्जिद, छीपी टैंक मस्जिद, तेजगढ़ी चौराह, करमअली स्थित मस्जिद, शाहपीर गेट, लालकुर्ती, सोतीगंज, नूर मस्जिद गोलाकुआं, इमलियान मस्जिद, मस्जिद एक मिनारा इस्लामाबाद, जन्नत उल फिरदौस मस्जिद करीमनगर, मस्जिद फैज-ए-आम सिटी रेलवे स्टेशन स्थित मस्जिद और रजबन बाजार समेत तमाम मस्जिदों में रोजेदारों ने नमाज अदा कर अल्लाह ताआला से अपने गुनाहों को माफ करने तथा मुल्क में अमनो-अमान और तरक्की के लिए दुआएं मांगी। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में भी सैकड़ों रोजेदार बंदियों ने नमाज अदा की। शहर की तरक्की में साथ दें, बुराइयों को रोकें : शहर काजी मेरठ। शाही जामा मस्जिद में तकरीर में शहर काजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सदका-उल-फितर ईद से पहले अदा करें। जकात ईद के बाद भी अदा कर सकते है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर शहर की तरक्की और बुराइयों को रोकने के लिए प्रयास करें। तकरीर में उन्होंने अलविदा जुमे की अहमियत और माह-ए-रमजान पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि यह मौका ऐसा होता है जब दुआ कबूल होती है। रोजा रखें। नमाज कायम करें। गुनाहों से बचे। अल्लाह की नाफरमानी न करें। अल्लाह तआला और कुरान-ए-करीम पर यकीन करें। गरीबों पर माल खर्च करें। रोजे का तकाजा है कि रोजा रखते है तो यह काम भी करें। यहूदियों के मस्जिद-ए-अक्सा पर कब्जे और लोगों को इबादत करने से रोकने पर चिंता जताई। मस्जिदए-ए-अक्सा की कामयाबी के लिए दुआ कराई। उन्होंने कहा कि सदका उल फितर ईद की नमाज से पहले अदा करें। कहा कि गरीबों को सही मानये में इतना सदका उल फितर दिया जाए, ताकि वह ईद की खुशियों में खुद को शामिल कर सके। जकात भी ईद से पहले अदा कर दें। जुमे की नमाज में शहर काजी ने अमन-ओ-सलामती के लिए दुआ कराई। मुल्क की तरक्की, खुशहाली, बीमारों की सेहतमंदी, गरीब-बेरोजगारों की परेशानियों को दूर करने के लिए दुआ की। ईदगाह में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे और कड़ी हो सुरक्षा मेरठ। जमीयत उलमा शहर के अध्यक्ष जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी, युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली, पूर्व मंत्री डॉक्टर मेराजुद्दीन अहमद, कारी शफीकुर्ररहमान कासमी, कारी अफ्फान कासमी, हसीन अहमद सैफी प्रतिनिधिमंडल ने अफसरों से मिलकर ईद के मौके पर शहर में ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास सफाई, पानी का इंतजार और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कराने की मांग की। कहा कि मस्जिदों के आसपास पानी के टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराई जाए। खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराए। ईदगाह के आसपास सिनेमा आदि के पोस्टर नहीं लगाए जाए। ईद उल फितर के मौके पर शाही ईदगाह के गेटों पर डिटेक्टर मशीनें और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। ताकि शरारत्ती तत्वों और आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर निगरानी रखी जाएगी। बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें