ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठरेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाए तो जल संकट से बचाव संभव

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाए तो जल संकट से बचाव संभव

भू-गर्भ जल सप्ताह के तहत शनिवार को डीएन कालेज में गोष्ठी हुई। इसमें वक्ताओं ने जल के दुरुपयोग और बर्बादी पर चिंता जताई। कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाए तो भविष्य में जल संकट से बच सकते हैं।...

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाए तो जल संकट से बचाव संभव
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 23 Jul 2017 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

भू-गर्भ जल सप्ताह के तहत शनिवार को डीएन कालेज में गोष्ठी हुई। इसमें वक्ताओं ने जल के दुरुपयोग और बर्बादी पर चिंता जताई। कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाए तो भविष्य में जल संकट से बच सकते हैं। इसके लिए गोष्ठी में मौजूद लोगों ने जल संरक्षण का संकल्प भी लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम जागरूक नागरिक एसोसिएशन और 2 प्लाटून 72 यूपी बटालियन एनसीसी डीएन कालेज के संयुक्त तत्वावधान में हुई। इसमें जागरूक नागरिक एसोसिएशन के महासचिव गिरीश शुक्ला ने कहा कि आज बढ़ती जनसंख्या, नगरीकरण, औद्योगिकरण और जल के दुरूपयोग और बर्बादी के कारण सभी को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जल को रोककर भूजल के रूप में संचित कर लें। जगह-जगह रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कर लें तो हम जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि भूगर्भ जल सप्ताह के उद्देश्य जल संरक्षण का संदेश घर-घर पहुंचाएं। कार्यक्रम का संचालन मेजर सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि सृष्टि के अस्तित्व के लिए जल अत्यन्त आवश्यक है। जल बिना जीवन की कल्पना असंभव है। यदि समय रहते नहीं जागे तो पानी का अभाव आपसी मारकाट और लड़ाई-झगड़े का बड़ा कारण बन जाएगा। प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह ने जल संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि यदि जल की बर्बादी नहीं रोकी गई तो अगले दशक में इसके दुष्परिणाम देखने को मिलेगे। गोष्ठी में आरके अरोड़ा, पीएन पालीवाल, एसपी कुश, वीके पुरी, नरेश तिवारी, अशोक मांगलिक, सर्वेश गर्ग, हेमंत, अमन, शिवा, सिद्धार्थ, अंकुश सी शादाब, वर्षा शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें