ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअक्‍तूबर में ऑनलाइन हो जांएगे कैंपस के प्रोजेक्‍ट

अक्‍तूबर में ऑनलाइन हो जांएगे कैंपस के प्रोजेक्‍ट

कैंपस में छात्रों की भीड़ कम करने और उन्हें घर बैठे बेहतर सुविधाओं के लिए जारी प्रोजेक्ट अगले महीने ऑनलाइन हो जांएगे। चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी 17 नवंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह से पहले छात्रों से...

अक्‍तूबर में ऑनलाइन हो जांएगे कैंपस के प्रोजेक्‍ट
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 25 Sep 2017 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

कैंपस में छात्रों की भीड़ कम करने और उन्हें घर बैठे बेहतर सुविधाओं के लिए जारी प्रोजेक्ट अगले महीने ऑनलाइन हो जांएगे। चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी 17 नवंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह से पहले छात्रों से जुड़े सभी सिस्टम को ऑनलाइन करने की तैयारी में है। इसमें घर बैठे मार्कशीट, पीसी और डिग्री से लेकर समस्याओं के समाधान भी शामिल हैं। स्टूडेंट ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम का ट्रायल भी जल्द किया जाएगा। यूनिवर्सिटी में छात्र समस्या निवारण केंद्र पर छात्रों को ऑनलाइन पीसी, डुप्लीकेट मार्कशीट, डिग्री और माइग्रेशन के लिए पिछले एक साल से सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है। इसी तरह छात्रों की समस्याओं का घर बैठे समाधान करने को स्टूडेंट ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम भी पाइपलाइन में है। लेकिन अभी तक छात्रों के लिए ये सॉफ्टवेयर शुरू नहीं हो सके। ऐसे में छात्रों को डुप्लीकेट मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट (पीसी), डिग्री और माइग्रेशन के लिए कैंपस में भटकना पड़ रहा है। लेकिन दीक्षांत समारोह से ठीक पहले यूनिवर्सिटी छात्रों से जुड़े इन सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन करने की तैयारी में है। रजिस्ट्रार दीपचंद के अनुसार सभी सॉफ्टवेयर तैयार हो चुके हैं। जल्द ही इनका ट्रायल किया जाएगा। रजिस्ट्रार के अनुसार अगले महीने तक छात्रों से जुड़े सभी सॉफ्टवेयर ऑनलाइन कर दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह से पहले इनकी है तैयारी मेरठ। नवंबर में प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन कुलाधिपति से कराएगी। 16 सौ किलोवाट के इस प्लांट के लिए कैंपस में काम शुरू हो चुका है। इसी तरह छात्रों की सुविधा के लिए छात्र समस्या निवारण केंद्र पर ऑनलाइन मार्कशीट, माइग्रेशन एवं डिग्री का सिस्टम, स्टूडेंट ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम भी समारोह तक शुरू कराने की योजना है। इससे पहले यूनिवर्सिटी गोपनीय विभाग में सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था लागू करने जा रही है। इसी घोषणा अगले हफ्ते कर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें