ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकोतवाली में गारमेंट्स व्यापारी भिड़े, हंगामा

कोतवाली में गारमेंट्स व्यापारी भिड़े, हंगामा

कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट में सरकारी नाली के ऊपर अतिक्रमण करने को लेकर गारमेंट्स व्यापारियों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई की नौबत आ गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले...

कोतवाली में गारमेंट्स व्यापारी भिड़े, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 24 Sep 2017 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट में सरकारी नाली के ऊपर अतिक्रमण करने को लेकर गारमेंट्स व्यापारियों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई की नौबत आ गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराते हुए दोनो पक्षों को थाने ले आई। थाने में भी दोनो पक्षों के बीच काफी नोकझोक चलती रही। पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। भगत सिंह मार्केट में अनिल कुमार की शारदा गारमेंट्स के नाम से दुकान है। आरोप है कि अनिल अपनी दुकान के बाहर बनी नाली के ऊपर पत्थर डालकर बाहर के हिस्से पर अतिक्रमण करना चाह रहे है। अनिल के सामने हाजी रियाजुद्दीन कुरैशी निवासी सराय बहलीम सफल गारमेंट्स के नाम से दुकान है। हाजी रियाजुद्दीन ने अतिक्रमण करने का विरोध किया तो दोनो पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गए। दोनो व्यापारियों के बीच काफी देर तक कहासुनी के बाद मारपीट तक की नौबत आ गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। पुलिस दोनो पक्षों को थाने ले आए। काफी देर तक दोनो पक्षों के बीच कहासुनी और हंगामा होता रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें