ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठपार्षद के पत्र पर बांग्लादेशी ने बनवा लिया पासपोर्ट और वोटर कार्ड

पार्षद के पत्र पर बांग्लादेशी ने बनवा लिया पासपोर्ट और वोटर कार्ड

एसटीएफ ने संदिग्ध बांग्लादेशी की धरपकड़ के बाद खुलासा किया कि एक पार्षद के पत्र पर आरोपी ने भारतीय नागरिकता फर्जीवाड़ा करके हासिल की थी। एसटीएफ अब इस पूरे मामले में भी पड़ताल कर रही है कि आखिर पार्षद...

पार्षद के पत्र पर बांग्लादेशी ने बनवा लिया पासपोर्ट और वोटर कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 20 Aug 2017 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

एसटीएफ ने संदिग्ध बांग्लादेशी की धरपकड़ के बाद खुलासा किया कि एक पार्षद के पत्र पर आरोपी ने भारतीय नागरिकता फर्जीवाड़ा करके हासिल की थी। एसटीएफ अब इस पूरे मामले में भी पड़ताल कर रही है कि आखिर पार्षद ने ऐसा क्यों किया। साथ ही आरोपी बांग्लादेशी का पूरा कनेक्शन खंगाला जा रहा है। एसटीएफ के एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीओ ब्रिजेश सिंह और इंस्पेक्टर विनोद काकड़ा ने आरोपी बांग्लादेशी अबू हन्नान से पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने फलावदा में एक पार्षद के लेटर हैड पर अपना वोटर कार्ड बनवाया था। इसी वोटर कार्ड से आरोपी ने अपना मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बनवा लिए। इतना ही नहीं पासपोर्ट बनाने के दौरान होने वाली सारी कानूनी और एलआईयू की कार्रवाई भी पूरी करा ली। साफ है कि पूरी व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है। कुछ दिन पूर्व अबू की सच्चाई कुछ स्थानीय लोगों को पता चल गई थी। उन्होंने अबू को धमकी भी दी थी। इसके बाद से अबू फलावदा छोड़कर दूसरी जगह जाने का प्रयास कर रहा था। बांग्लादेश जाने से पहले आरोपी ने पूर्वांचल में रहने के लिए जगह खोज रहा था। इसी काम के लिए वह बांग्लादेश अपने परिवार से मिलने गया था और कुछ रकम का इंतजाम करने का प्रयास कर रहा था। एसटीएफ अब उस पार्षद की तलाश कर रही है, जिसने अबू को मेरठ में संरक्षण और फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें