ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअन्त:वस्त्रों में नशे की 1632 गोलियां छिपाकर जेल पहुंची महिला पकड़ी

अन्त:वस्त्रों में नशे की 1632 गोलियां छिपाकर जेल पहुंची महिला पकड़ी

चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में मुलाकात के बहाने बंदियों को नशीले पदार्थों की सप्लाई करने का खुलासा हुआ है। बुधवार को चेकिंग के दौरान एक महिला पकड़ी गई। उससे नशे की 1632 गोलियां मिली हैं। ये गोलियां...

अन्त:वस्त्रों में नशे की 1632 गोलियां छिपाकर जेल पहुंची महिला पकड़ी
हिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 28 Jun 2017 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें

चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में मुलाकात के बहाने बंदियों को नशीले पदार्थों की सप्लाई करने का खुलासा हुआ है। बुधवार को चेकिंग के दौरान एक महिला पकड़ी गई। उससे नशे की 1632 गोलियां मिली हैं। ये गोलियां जेल के भीतर बंदियों को महंगे दाम पर बेची जाती थीं। जेलर ने मेडिकल थाने में मुकदमा कराया गया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक संतलाल यादव ने बताया, भावनपुर थाने से गैंगस्टर एक्ट में बंद शानू निवासी लिसाड़ी गेट से चार दिन पहले तलाशी में नशे की गोलियां मिली थीं। पूछताछ में उसने बताया कि ये गोलियां उसकी पत्नी शहाना मुलाकात के बहाने दे जाती है और वह इन्हें दूसरे बंदियों को बेच देता है। इसके बाद से जेल प्रशासन अलर्ट हो गया था। बुधवार दोपहर में शाहना अपने पति से मुलाकात करने जेल पर पहुंची। मुख्य गेट के बाद महिला कांस्टेबलों ने गेट नंबर दो पर भी उसकी तलाशी ली। इस दौरान उससे नशे की 1632 गोलियां बरामद हुईं। ये गोलियां उसने कपड़े की दो स्ट्रिप बनाकर उसमें भर रखी थीं। यह स्ट्रिप अंत:वस्त्रों में छिपाकर बांध रखी थी। सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस पहुंच गई और नशीली गोलियों सहित महिला को गिरफ्तार कर लिया। जेलर एके सिंह ने शहाना पत्नी शानू निवासी फतेउल्लापुर थाना लिसाड़ी गेट के खिलाफ मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महंगे दाम पर बेची जाती थी गोलियां पूछताछ में महिला ने बताया कि वह इससे पहले भी कई बार नशे की गोलियां जेल के भीतर तक ले जा चुकी है। जेल में उसका पति शानू इन गोलियों को दूसरे बंदियों को बेचता था। इसके बदले उसे अच्छे दाम मिलते थे। महिला ने यह भी खुलासा किया है कि कई और बंदी भी इस काम को करते हैं। जेल में तलाशी के दौरान महिला से भारी मात्रा में नशे की गोलियां मिली हैं। मामला सामने आने के बाद चेकिंग के लिए खास निर्देश दिए गए हैं। त्रिस्तरीय जांच-पड़ताल के बाद ही मुलाकातियों को एंट्री दी जाएगी। - संतलाल यादव, वरिष्ठ जेल अधीक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें