ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ के बाजार में बिजलीकर्मियोँ को पीटा, हंगामा

मेरठ के बाजार में बिजलीकर्मियोँ को पीटा, हंगामा

लालकुर्ती के बड़ा बाजार में बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। पब्लिक ने कारपोरेशन टीम को दौड़ा लिया। लाइनमैन की पिटाई की, जबकि जेई मौके से फरार हो गया। पूरे मामले में...

मेरठ के बाजार में बिजलीकर्मियोँ को पीटा, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 13 Aug 2017 01:09 AM
ऐप पर पढ़ें

लालकुर्ती के बड़ा बाजार में बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। पब्लिक ने कारपोरेशन टीम को दौड़ा लिया। लाइनमैन की पिटाई की, जबकि जेई मौके से फरार हो गया। पूरे मामले में लाइनमैन की ओर से लालकुर्ती थाने में मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बेगमपुल इलाके के जेई सौरभ श्रीवास्तव और लाइनमैन रामकिशन व संजय शनिवार शाम को बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चला रहे थे। इस दौरान वह लालकुर्ती के बड़ा बाजार में बकायेदार अरशद का कनेक्शन काटने पहुंच गए। उन्होंने कनेक्शन काटने की कार्रवाई जैसे ही शुरू की तो परिवार और आसपड़ोस की महिलाएं इकट्ठी हो गईं। उन्होंने कार्रवाई का विरोध कर दिया। बिजली कर्मचारियों ने बताया कि बकाया धनराशि ज्यादा है, इसलिए कनेक्शन काटा जा रहा है। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद महिलाओं ने दोनों लाइनमैनों की पिटाई कर दी। इस दौरान जान बचाकर जेई वहां से भाग खड़ा हुआ। विरोध के चलते कर्मचारियों को बिना कनेक्शन काटे ही लौटना पड़ा। लाइनमैनों ने इस बाबत लालकुर्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। -------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें