ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठघर से पन्द्रह हजार चुराकर वैष्णो देवी की यात्रा पर पहुंच गया 14 साल का प्रशांत

घर से पन्द्रह हजार चुराकर वैष्णो देवी की यात्रा पर पहुंच गया 14 साल का प्रशांत

खैरनगर के मोहल्ला बनबटान से चार दिन पूर्व लापता हुए नौवीं कक्षा के छात्र को पुलिस ने दिल्ली के मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट से सकुशल बरामद कर लिया। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए दादा-दादी के साथ नहीं...

घर से पन्द्रह हजार चुराकर वैष्णो देवी की यात्रा पर पहुंच गया 14 साल का प्रशांत
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 25 Jun 2017 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

खैरनगर के मोहल्ला बनबटान से चार दिन पूर्व लापता हुए नौवीं कक्षा के छात्र को पुलिस ने दिल्ली के मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट से सकुशल बरामद कर लिया। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए दादा-दादी के साथ नहीं जाने देने से नाराज होकर किशोर खुद अकेला जम्मू चला गया था। जम्मू, देहरादून, गाजियाबाद और दिल्ली में उसने खूब सैरसपाटा किया। जब रुपये खत्म हो गए तो दिल्ली आकर परिजनों को फोन से सूचना दे दी। 22 जून को मोहल्ला बनबटान निवासी बैंड-बाजा मालिक अशोक कुमार शर्मा का 14वर्षीय बेटा प्रशांत संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मलिक ने केस की छानबीन शुरू की। रविवार दोपहर पुलिस ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन स्थित मैकडोनाल्ड रेस्टोरंट से प्रशांत को बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रशांत के दादा-दादी इसी माह माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कटरा गए थे। प्रशांत ने भी साथ जाने की जिद की, मगर माता-पिता ने उसे साथ नहीं जाने दिया। इससे नाराज होकर प्रशांत घर से 15 हजार रुपये चुराकर कहीं निकल गया। वह मेरठ से ट्रेन पकड़कर सीधे जम्मू पहुंचा। वहां सैर-सपाटा करने के बाद देहरादून आ गया। देहरादून से गाजियाबाद और फिर दिल्ली पहुंचा। गाजियाबाद और दिल्ली में आने के बाद प्रशांत ने कई बार परिजनों को कॉल करके खुद के सुरक्षित होने की जानकारी दी। दो दिन तक पुलिस और परिजनों ने गाजियाबाद व दिल्ली में खोजबीन की। जिसके बाद वह सकुशल बरामद हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें