ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठटूटा पेड़, बाल-बाल बची एमडीए कर्मी फरजाना

टूटा पेड़, बाल-बाल बची एमडीए कर्मी फरजाना

एमडीए दफ्तर के सामने सोमवार की सुबह ही एक बड़ा हादसा टल गया। एमडीए में लिपिक फरजाना स्कूटी पर वहां से गुजर रही थीं कि अचानक जामुन के पेड़ का एक हिस्सा बिना हवा के ही टूटकर सड़क पर गिर गया। चंद...

टूटा पेड़, बाल-बाल बची एमडीए कर्मी फरजाना
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 19 Jun 2017 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

एमडीए दफ्तर के सामने सोमवार की सुबह ही एक बड़ा हादसा टल गया। एमडीए में लिपिक फरजाना स्कूटी पर वहां से गुजर रही थीं कि अचानक जामुन के पेड़ का एक हिस्सा बिना हवा के ही टूटकर सड़क पर गिर गया। चंद सेकेंडों का अंतर फरजाना के लिए संजीवनी बन गया और वह सुरक्षित निकल गईं। एमडीए दफ्तर के सामने ही काफी कर्मचारी बाहर खड़े थे। गेट पर फोर्स लगी थी और दस बजने वाले थे। तभी लिपिक फरजाना स्कूटी लेकर आईं। हवा शांत थी पर अचानक महिला थाने की तरफ खड़े जामुन के पेड़ का एक बड़ा हिस्सा तेज आवास के साथ गिर गया। आवाज सुन फरजाना कांप गईं पर चंद सेकेंड के अंतर में ही उनकी स्कूटी थोड़ा आगे निकल गई और पेड़ जमीन पर बिखर गया। यह देख यहां खड़े लोग भी कांप गए। महिला थाने का स्टॉफ तत्काल बाहर आ गया और पुलिस ने पेड़ को सड़क से हटाने का काम शुरू किया। आधे घंटे में पेड़ सड़क से हटाया जा सका। शहर की सड़कों पर खतरा बने जर्जर पेड़ शहर की सड़कों किनारे खड़े जर्जर पेड़ बड़ा खतरा बने हुए हैं। हाल ही में लालकुर्ती में एसपी सिटी की गाड़ी पर एक पेड़ गिर गया था, तब कार में बैठे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे थे। कई साल पहले मेडिकल कॉलेज में पेड़ गिरने से फार्मासिस्ट की मौत हो गई थी। कई साल पहले सर्किट हाउस के सामने जिला उद्यान अधिकारी की कार पर पेड़ गिरने से मौत हो गई थी जबकि तत्कालीन जिला कृषि अधिकारी घायल हो गए थे। बावजूद इसके शहर की सड़कों किनारे खड़े खोखले और झुके हुए पेड़ों को नहीं काटा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें