ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ पुलिस का नया प्रयोग, कांस्टेबल तक की जिम्मेदारी तय

मेरठ पुलिस का नया प्रयोग, कांस्टेबल तक की जिम्मेदारी तय

अपराधों पर लगाम कसने के लिए मेरठ पुलिस ने अनूठा प्रयोग किया है। प्रदेशभर में पहली बार ऐसा हुआ है जब सिपाही तक को कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। सक्रिय अपराधियों की नियमित निगरानी रखने की जिम्मेवारी...

मेरठ पुलिस का नया प्रयोग, कांस्टेबल तक की जिम्मेदारी तय
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 11 Jun 2017 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

अपराधों पर लगाम कसने के लिए मेरठ पुलिस ने अनूठा प्रयोग किया है। प्रदेशभर में पहली बार ऐसा हुआ है जब सिपाही तक को कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। सक्रिय अपराधियों की नियमित निगरानी रखने की जिम्मेवारी अब बीट कांस्टेबल की होगी। पूरे यूपी में अभी तक केवल इंस्पेक्टर को ही सारे दायित्व मिले हुए थे। एसएसपी जे. रविंदर गौड ने देर रात एसपी, एएसपी और सीओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक में इस बाबत निर्देश जारी किए। एसएसपी ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और सीओ को विभिन्न कार्यों का दायित्व सौंपा है। कांस्टेबल को हिस्ट्रीशीटर की नियमित चेकिंग करना, फर्द तैयार करना, बीट लिखना, सक्रिय अपराधियों की निगरानी रखना और पतारसी-सुरागरसी करना है। सब इंस्पेक्टर चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, स्नेचिंग की घटनाओं के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। डकैती, लूट, रोड होल्डअप, हत्या, अपहरण की घटना के लिए संबंधित सीओ को जिम्मेदार माना जाएगा। एसएसपी जे.रविंदर गौड ने निर्देश दिए कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों और असहायों को थानों में पहुंचते ही सम्मान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की अपराधियों से साठगांठ, क्षेत्र में गोकशी, सट्टा संचालन और अवैध शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें