ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊतहसीलों में अधिकारियों की कमी जल्द ही होगी दूर : डीएम

तहसीलों में अधिकारियों की कमी जल्द ही होगी दूर : डीएम

तहसील परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता कक्ष का जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार नेमंगलवार को लोकार्पण किया। इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन की मांग पर जिलाधिकारी ने जिले की चारों तहसीलों में चल रही अधिकारियों...

तहसीलों में अधिकारियों की कमी जल्द ही होगी दूर : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 18 Jul 2017 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता कक्ष का जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार नेमंगलवार को लोकार्पण किया। इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन की मांग पर जिलाधिकारी ने जिले की चारों तहसीलों में चल रही अधिकारियों की कमी को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील परिसर में एक काफी दिनों से अधिवक्ताओं को बैठने एवं मुकदमों की पैरवी से सम्बन्धित धाराओं एवं कानूनों का अध्ययन करने के लिए अधिवक्ता कक्ष की आश्यकता महसूस की जाती रही है। तहसील बार एसोसिएशन की मांग पर कक्ष का निर्माण हो जाने से अब घोसी तहसील के अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर अधिवक्ता दिनेश राय की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 9 नायब तहसीलदार के स्थान पर अभी मात्र 3 ही नायब तहसीलदार हैं। इसके कारण कुछ समस्यायें आ रही हैं। प्रयास किया जा रहा है जल्द ही इन समस्याओं से निजात मिलेगी। इस अवसर पर एडवोकेट एजेड इस्लाम भुवेश श्रीवास्तव, शमशाद अहमद, एस अहमदुल्लाह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। समारोह में कालिकादत्त पाण्डेय, रविन्द्रनाथ उपाध्याय, रमेशचन्द श्रीवास्तव, ईफान्नुलाह, रफीउल्लाह, वीके वर्मा, विपुल कुमार राय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचन्द राय एवं भुवेश कृष्ण वर्मा ने मुख्य अतिथि सहित आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें