ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊएक्शन में जिले के प्रभारी मंत्री, अफसरों के फूले हाथ पांव

एक्शन में जिले के प्रभारी मंत्री, अफसरों के फूले हाथ पांव

जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी अपने दो दिवसीय जिले के प्रवास के पहले दिन पूरे एक्शन में दिखे। जिले में उन्होंने विकास कार्यों एवं अफसरों के कार्यों की एक-एक कर क्लास लिया। इस दौरान...

एक्शन में जिले के प्रभारी मंत्री, अफसरों के फूले हाथ पांव
हिन्दुस्तान टीम,मऊThu, 24 Aug 2017 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी अपने दो दिवसीय जिले के प्रवास के पहले दिन पूरे एक्शन में दिखे। जिले में उन्होंने विकास कार्यों एवं अफसरों के कार्यों की एक-एक कर क्लास लिया। इस दौरान कार्य करने के बेअंदाज तरीके पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राकेश कुमार को जमकर फटकार लगायी। सड़कों के निर्माण में लापरवाही पर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किये जाने के लिए विभाग को सख्त निर्देश दिये। पेयजल मिशन मामले में मिल रही लापरवाही को लेकर उन्होंने विभाग से पूरे कार्यों के विवरण की मांग किया। इस दौरान मंत्री के तेवर को देखकर अधिकारियों के हाथ पांव फूलते रहे। जनपद के विकास कार्यों और अधिकारियों की स्थिति को लेकर जनपद भ्रमण के दौरान मंत्री लोगों से सीधे रुबरु हुए। इस दौरान उन्हें कई विभागों की कार्यप्रणाली और अफसरों के कार्यों की शिकायतें मिली। मंत्री ने इन मामलों को गम्भीरता से लेते हुए समीक्षा बैठक के दौरान एक-एक करके मंत्रियों का क्लास लेना शुरु किया। इसमें जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में कार्य करने के बेअंदाज तरीके और बाबुओं की लोगों द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर मंत्री बीएसए राकेश कुमार को जमकर फटकार लगायी। चेताया कि अगर नहीं सुधरे तो बड़ी कार्रवाई की जायेगी। मंत्री ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप कार्य को जमीन पर दिखने के लिए अधिकारियों को चेताया। कहा कि सभी योजनाएं पात्र लोगों तक पहुंचे। कार्यप्रणाली और गुणवत्ता में सुधार हो। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की रिश्वत खोरी किसी भी विभाग में आती है, चाहे वह किसी बाबू द्वारा हो या किसी के ट्रांसफर या पोस्टिंग में। इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। लोक निर्माण विभाग से गड्ढा मुक्त सड़कों की सूची लेकर विधायकों से जांच करने को कहा। लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिये। मंत्री ने पूर्व में लम्बित ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों के ऊपर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी। आठ सड़कों के निर्माण में 23.0 किमी सड़क कार्य प्रगति की रिपोर्ट लेकर विधायकों को जांच करने को कहा। मंत्री ने पेयजल मिशन कार्यों का विवरण मांगा। हैंडपंपों के टंकी की गुणवत्ता और पानी की जांच कराने के निर्देश दिये। सीएमओ के कार्यप्रणाली पर तल्ख तेवर मऊ। अस्पतालों में डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जा रही लापरवाही का मामला संज्ञान में आते ही मंत्री ने तल्ख तेवर अपनाये। उन्होंने सीएमओ को काम में लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगायी। कहा कि फर्जी आंकड़ों से योजनाओं को दर्शाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने अस्पतालों के औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी समय से अस्पताल में पहुंचे और मरीजों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। अगर इनमें सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई करायी जायेगी। 100 डायल पुलिस कर्मियों के सुविधा शुल्क लेने पर भड़के मऊ। जनपद में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत होने के बाद मंत्री काफी एक्शन में दिखे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि डायल 100 पुलिस की पैसा लेने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे पुलिस कर्मियों को चिह्नित करके कड़ी कार्रवाई की जाये। मंत्री ने कहा कि थाने व चौकी की आ रही शिकायतों के लिए एसपी सरप्राईज विजिट करें। अगर कोई भी मामला सुविधा शुल्क लेने की आये तो कड़ी कार्रवाई किया जाये। उन्होंने आपराधिक गतिविधियों को लेकर बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। मंत्री ने अपराधियों द्वारा सृजित सम्पत्तियों की जांच कर सील करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब तक ढाई करोड़ की सम्पत्ति सील की गयी है। अवैध कब्जों से पोखरों को मुक्त कराने का निर्देश मऊ। भू माफियाओं द्वारा जनपद में जमीन कब्जे को लेकर जिला प्रभारी मंत्री ने कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों से पोखरों को मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी कड़े कदम उठाये। किसी भी हाल में भू माफियाओं को न छोड़ा जाये। अगर भू माफियाओं को बचाने का मामला संज्ञान में आया तो निश्चित रुप से अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। मंत्री के तल्ख तेवर को देखकर अधिकारी काफी गम्भीर रहे। मंत्री ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निर्माणाधीन बिल्डिंगों की करायी जायेगी जांच मऊ। जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी ने निर्माणाधीन बिल्डिंगों को लेकर काफी गम्भीरता अपनायी। उन्होंने कहा कि ऐसे बिल्डिंगों की जांच करायी जायेगी। इसकी जिम्मेदारी जिस अधिकारी को सौंपी जायेगी, जांच रिपोर्ट गलत पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मानक के अनुरुप ही बिल्डिंगों का निर्माण होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की सुविधा शुल्क की शिकायत सामने आती है तो उसे नहीं छोड़ा जायेगा। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार की मंशा है कि पूरी तरह से पारदर्शिता लायी जाये। अगर किसी से भी एक पैसा लिया गया तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाय।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें