ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊकाली पट्टी बांध सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

काली पट्टी बांध सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

समान कार्य समान वेतन के अनुच्छेद 25 को सरकार द्वारा समाप्त किए जाने के प्रस्ताव के विरोध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संघ के जिला स्तरीय...

काली पट्टी बांध सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मऊThu, 29 Jun 2017 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

समान कार्य समान वेतन के अनुच्छेद 25 को सरकार द्वारा समाप्त किए जाने के प्रस्ताव के विरोध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संघ के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही साथ सरकार को चेताया कि समान कार्य समान वेतन के अनुच्छेद 25 को समाप्त किया जाता है तो कर्मचारी लामबंद होकर आरपार का आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किया जा रहा यह कार्य संविदा कर्मचारियों के हितों के विरुद्ध एवं निन्दनीय है। इसके विरोध में पूरे देश के कर्मचारियों के साथ उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, संविदा कर्मचारी संघ लामबंद होकर आरपार का आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। डॉ. शैलजाकांत पाण्डेय ने कहा कि किसी भी सूरत में संविदा कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंत में सर्व सम्मति से सभी पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा समान कार्य समान वेतन के अनुच्छेद को समाप्त करने के लिए केन्द्र सरकार के प्रस्ताव की कटु शब्दों में आलोचना किया। इस अवसर पर रविन्द्र नाथ, डॉ. संजय सिंह, डॉ. शैलजाकांत पाण्डेय, हुमैरा खातून, सतीश सिंह, डॉ. रामदास, डॉ. अंजनी त्रिपाठी, राजीव, डॉ. राजेश, डॉ. अपूर्वा, डॉ. अशफाक, संतोष सिंह, बाला साहब, प्रशांत शर्मा, बृजेश सिंह, मु. नदीम आलम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें