ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊजीएसटी कार्यशाला में व्यापारियों की शंका का किया गया समाधान

जीएसटी कार्यशाला में व्यापारियों की शंका का किया गया समाधान

एक जुलाई से देश में लगने वाले जीएसटी कर प्रणाली को लेकर व्यापारियों में उपजे ऊहापोह को लेकर रविवार को व्यापारिक/उद्धमी संगठन लघु उद्योग भारती द्वारा नगर के राजस्थान भवन में जीएसटी कार्यशाला आयोजित...

जीएसटी कार्यशाला में व्यापारियों की शंका का किया गया समाधान
हिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 25 Jun 2017 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

एक जुलाई से देश में लगने वाले जीएसटी कर प्रणाली को लेकर व्यापारियों में उपजे ऊहापोह को लेकर रविवार को व्यापारिक/उद्धमी संगठन लघु उद्योग भारती द्वारा नगर के राजस्थान भवन में जीएसटी कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें कर व्यापारियों को जीएसटी सम्बन्धित नियमावली की पूर्ण जानकारी देते हुए उनके शंका का समाधान किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता वाणिज्य कर अधिकारी एके बनर्जी ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीएसटी से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। यह एक व्यापारी व राष्ट्रहित युक्त कर प्रणाली है। ऐसे में व्यापारी इसका स्वागत करें। कार्यशाला में जीएसटी से सम्बंधित तमाम बारीकियां समझाते हुए बताया कि व्यापार कर ऑफिस में एक हेल्पडेस्क का संचालन किया जा रहा है, जहाँ इससे सम्बन्धित सभी जानकारी उपलब्ध है। 25 जून से पुन: जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है। कार्यशाला में सीएस गीतिका केशवानी व सीएस अनुज तिवारी ने भी व्यापारियों के समस्याओं का निदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरथ थरड व संचालन बालकृष्ण ठरड ने किया।इस दौरान आजाद यादव, कन्हैया जायसवाल, शौरभ मद्धेशिया, शंकर बाबू अग्रवाल, मृत्युंजय द्विवेदी, अभिनव खण्डेलवाल, आशीष जायसवाल, रितेश अग्रवाल, भवानी बाबू ठरड, नरेंद्र मद्धेशिया, पुल्लु बाबू, रामाश्रय मौर्या, गोपाल जी गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें