ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊदुर्गा प्रतिमा स्थल को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत

दुर्गा प्रतिमा स्थल को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत

थाना चिरैयाकोट के गरीब पट्टी टड़वा गांव में दुर्गा प्रतिमा स्थल की जमीन पर अतिक्रमण के विवाद को लेकर रविवार की देर रात साढ़े नौ बजे दो पक्षों में लाठी-डण्डे से जमकर मारपीट हो हुई। खूनी संघर्ष में एक 67...

दुर्गा प्रतिमा स्थल को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 18 Sep 2017 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना चिरैयाकोट के गरीब पट्टी टड़वा गांव में दुर्गा प्रतिमा स्थल की जमीन पर अतिक्रमण के विवाद को लेकर रविवार की देर रात साढ़े नौ बजे दो पक्षों में लाठी-डण्डे से जमकर मारपीट हो हुई। खूनी संघर्ष में एक 67 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गया, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते ही पुलिस टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। घटना के बाबत दोनों पक्षों की तरह से डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस टीम ने घटना में शामिल दोनों पक्षों से 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चिरैयाकोट थाना अंतर्गत गरीब पट्टी टड़वा गांव में दुर्गा प्रतिमा स्थल पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इस बीच रविवार रात लगभग साढ़े नौ बजे प्रतिमा स्थल से अतिक्रमण हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डण्डे व ईंट पत्थर चले। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से 11 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही गंभीर रुप से घायल 67 वर्षीय वृद्ध रुप नारायण सिंह पुत्र स्व. राम अवध सिंह की मौत हो गई। उधर घटना की सूचना लगते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना अनिल कुमार, थानाध्यक्ष चिरैयाकोट संदीप कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करके किसी तरह से मामले को शांत कराया। गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय राजेश सिंह, 45 वर्षीय कमलेश सिंह, 32 वर्षीय रामा शर्मा, 50 वर्षीय विजय बहादुर सिंह, 28 वर्षीय गौरव सिंह, 12 वर्षीय हंस, 14 वर्षीय खुशी तथा दूसरे पक्ष से 25 वर्षीय राहुल सिंह, 40 वर्षीय श्रीकेश सिंह, 35 वर्षीय दीपक सिंह, 34 वर्षीय राकेश सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल समेत अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उधर खूनी संघर्ष के बाबत दोनों पक्षों की तरफ से डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504, 506, 307, 308, 452 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें