ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊलीड: चक्रवाती तूफान व बारिश ने जिले में मचाई तबाही

लीड: चक्रवाती तूफान व बारिश ने जिले में मचाई तबाही

0 जिले के दर्जनों स्थानों पर धराशायी हुए पेड़ व बिजली के पोल0 तार व पोल धराशायी होने से बिजली आपूर्ति शाम तक रही ठप 0 सिटी मजिस्ट्रेट व नपा के ईओ ने भ्रमण कर क्षति का लिया जायजा0 प्रेमाराय मुहल्ले में...

लीड: चक्रवाती तूफान व बारिश ने जिले में मचाई तबाही
Center,VaranasiSat, 27 May 2017 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

0 जिले के दर्जनों स्थानों पर धराशायी हुए पेड़ व बिजली के पोल0 तार व पोल धराशायी होने से बिजली आपूर्ति शाम तक रही ठप 0 सिटी मजिस्ट्रेट व नपा के ईओ ने भ्रमण कर क्षति का लिया जायजा0 प्रेमाराय मुहल्ले में करकट गिरने से एक मासूम समेत तीन लोग घायल 0 ग्रामीण अंचल के विभिन्न गांवों में आधा दर्जन मवेशियों की हुई मौत सचित्र:-09 से 20 तक मऊ। निज संवाददातामऊ जिले में शनिवार की भोर में आए चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई। शहर क्षेत्र के प्रेमाराय मुहल्ले में करकट की छत धराशायी होने से दो वर्षीय बालिका की दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शहर व ग्रामीण अंचलों के दर्जनों स्थानों पर जगह-जगह बिजली के पोल व पेड़ धराशायी हो गया। दर्जनों स्थानों पर बिजली के पोल धराशायी होने से देर शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रही। साथ ही साथ दर्जनों स्थानों पर पेड़ धराशायी होने के कारण पूरे दिन आवागमन प्रभावित रहा। सिटी मजिस्ट्रेट व नपा के अधिशासी अभियंता ने भ्रमण करके तूफान से हुई क्षति का आंकलन किया।शहर कोतवाली अंतर्गत प्रेमाराय मुहल्ले में बुनकर फैज अहमद का परिवार छत पर सोया हुआ था कि अचानक चक्रवाती तूफान के कारण करकट का छत उड़कर उनकी दो वर्षीय पुत्री कायनात के ऊपर गिर पड़ा। जिसके नीचे दबकर कायनात की मौत हो गई। जबकि उसकी मां शमीमा व रुखशाना गंभीर रूप से चुटहिल हो गईं। दो वर्षीय बालिका की मौत से पूरे परिवार व मुहल्ले में कोहराम मचा हुआ है। तूफान में शहर क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा में भाकपा कार्यालय पर पेड़ गिरने से पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। उधर रेलवे स्टेशन पर उतार कर रखी गयी खाद बारिश में भींगकर खराब हो गयी। बाल निकेतन के पास सड़क किनारे रहने वाले गरीबों के आसियाने पूरी तरह से उजड़ गये। रोडवेज के पास बिजली पोल पर गिरे नीम के पेड़ और हिन्दी भवन के पास विद्युत तार पर पेड़ की डाल गिरने से बिजली सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गयी। इसी क्रम में शहर के आजमगढ़ मोड़ पर वर्षों पुराना शीशम का पेड़ उखड़ गया। शहर क्षेत्र के बख्तावरगंज में महफुजुर्रहमान की संचालित जरी की फैक्ट्री का शेड उजड़ने से हजारों का नुकसान हुआ है। इसी शहर के सरायलखंसी थाने का गेट भी धराशायी हो गया। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों पहसा क्षेत्र में मालिकपुर में कच्चे मकान पर पेड़ गिर गया। वहीं कोरौली, नदवासराय, कोईरियापार, घोसी, पहसा, चिरैयाकोट, कोपागंज, मझवारा, गोंठा आदि स्थानों पर दर्जनभर से अधिक बिजली के पोल व पेड़ चक्रवाती तूफान की चपेट में आने से धराशायी हो गए। हालांकि बिजली विभाग दिनभर मरम्मत करने में जुटा रहा। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट राम अभिलाष नगर पालिका के अधिशासी अभियंता विद्या सागर यादव समेत अन्य अधिकारी पूरे क्षेत्र में भ्रमण करके चक्रवाती तूफान से हुई क्षति का आंकलन करने में जुटे रहे। उधर ग्रामीण अंचल के विभिन्न स्थानों पर कच्चा मकान व करकट का छत गिरने से बकरी समेत आधा दर्जन से अधिक मवेशियो की मौत हो गया।आजमगढ़-गाजीपुर राज्य हाइवे पर सिरसा चट्टी, रायपुर चट्टी, सरसेना बाजार आदि स्थानों पर पेड़ों के गिरने से घण्टों तक यातायात प्रभावित रहा। यही हाल ग्रामीण सड़कों पर भी रहा। जिसे स्थानीय लोगों के मदद से सड़क से हटाये जाने के बाद यातायात बहाल हुआ। तूफान के चलते अवस्था इब्राहिम-चक, जमीन बुढ़ान, करमी ट्यूबेल चट्टी, समाउद्दीनपुर, महंगूपुर व विद्युत हैइडिल के समीप सहित दर्जनों स्थानों पर बिजली के तार खम्भे गिरने से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से धराशायी हो गयी। कोईरियापार संवाद के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर में आंधी व तूफान की वजह से घनश्याम पुत्र श्रीनाथ के पक्के मकान व हरिनाथ पुत्र बेचू के टीनशेड के मकान पर विशाल बरगद का पेड़ गिर गया। इस घटना में घनश्याम 35 वर्ष, दीपक पुत्र कल्पनाथ 17 वर्ष, परमज्योति पत्नी पुरुषोत्तम 70 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये। बाद में जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अमिला संवाद के अनुसार भीषण आंधी तूफान व बारिश से चंद्रापार, टेघना, बोझी, मादी सिपाह, अमिला, थानीदास, भटमिला आदि दर्जनों गांवों में पेड़ व कहीं बिजली का खम्भा तो कहीं तार गिरने से बिजली आपुर्ति ठप हो गयी। इस बाबत बिजली विभाग के एसडीओ घोसी परशुराम ठाकुर ने बताया कि विभाग पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहा है और अविलंब विद्युत सप्लाई बहाल किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें