ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासड़क हादसों में दो की मौत,दो गंभीर

सड़क हादसों में दो की मौत,दो गंभीर

जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में वृद्धा समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार को राया के गांव नगला विजयी निवासी करीब 17 वर्षीय विष्णु पुत्र राजवीर सिंह...

सड़क हादसों में दो की मौत,दो गंभीर
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 18 Aug 2017 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में वृद्धा समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार को राया के गांव नगला विजयी निवासी करीब 17 वर्षीय विष्णु पुत्र राजवीर सिंह दोपहर को अपनी दुकान का सामान लेकर राया से अपने गांव लौट रहा था। तभी हथकर्घा केंद्र के पास टेंपो चालक ने बाइक में टक्कर मारकर विष्णु को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे पुलिस ने परिजनों के साथ नयति अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं थाना मगोर्रा अंतर्गत जाजमपटटी से आगे मगोर्रा रोड पर गुरुवार को दोपहर के समय खटनावली, बयाना, भरतपुर निवासी धर्म सिंह 32 वर्ष अपने साथी अशोक निवासी मगोर्रा के साथ जाजमपटटी की ओर जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। इन्हें उपचार को भरतपुर ले गए। वहां धर्म सिंह की मौत हो गई। अशोक का उपचार चल रहा है। गुरुवार को लोग शव को मगोर्रा में सड़क किनारे अपने घर पर रखकर पुलिस से आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ने की मांग करने लगे। बाद में पुलिस ने समझाकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी मगोर्रा अमित कुमार ने बताया कि मरने वाले युवक की कुछ समय बाद मगोर्रा से शादी होने वाली थी। वह यहां किसी काम से आया था। अपने रिश्तेदार अशोक के साथ जा रहा था। परिजन शव को अपने घर पर रखकर ट्रैक्टर वाले को पकड़ने की मांग करने लगे, उन्हें समझाकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एक अन्य घटना में बुधवार को शाम के समय भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार करते समय वृद्धा की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। उसकी शिनाख्त बद्रीनगर निवासी नफीसा के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें