ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराआरक्षण आंदोलन में फंसी रोडवेज की बसें

आरक्षण आंदोलन में फंसी रोडवेज की बसें

राजस्थान एवं यूपी में शुरू हो चुके जाट आरक्षण आंदोलन ने जनजीवन प्रभावित होने लगा है। यूपी एवं राजस्थान रोडवेज की फंसें भी आंदोलन के चलते रास्ते में फंस चुकी हैं। यात्री बहुत परेशान हैं। जाट आरक्षण...

आरक्षण आंदोलन में फंसी रोडवेज की बसें
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 23 Jun 2017 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान एवं यूपी में शुरू हो चुके जाट आरक्षण आंदोलन ने जनजीवन प्रभावित होने लगा है। यूपी एवं राजस्थान रोडवेज की फंसें भी आंदोलन के चलते रास्ते में फंस चुकी हैं। यात्री बहुत परेशान हैं। जाट आरक्षण मांगने के लिए लम्बे समय से प्रयासरत हैं। यूपी, राजस्थान के साथ हरियाणा में जाटों ने व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाए हैं। बार-बार खाली हाथ रहने से जाटों का गुस्सा एक बार फिर भड़क उठा है। उन्होंने राजस्थान और उससे सटे उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में आंदोलन फिर छेड़ दिया है। इससे मथुरा जनपद का संपर्क भरतपुर, अलवर, डीग, जयपुर आदि से कट चुका है। यूपी रोडवेज के मथुरा डिपो के स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ला ने बताया कि डिपो की तीन बसें राजस्थान में फंसी हैं। इनमें से एक अलवर में, दूसरी भरतपुर में और तीसरी बस महुआ में खड़ी है। जबकि राजस्थान के विभिन्न डिपो की आधा दर्जन बसें मथुरा में खड़ी हो गई हैं। शुक्रवार को भरतपुर, अलवर, डीग, कुम्हेर, जयपुर, फतेहपुर सीकरी आदि के लिए जाने वाले यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित की। अनेक लोगों को जरूरत से अधिक रुपये खर्च करके डग्गेमार वाहनों में बैठकर अनजान रास्तों से होकर जाना और आना पड़ा। इस दौरान डग्गामार वाहन संचालकों ने खूब चांदी काटी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें