ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराकृष्णा नगर नाले पर अतिक्रमण होने पर अधिकारी नाराज

कृष्णा नगर नाले पर अतिक्रमण होने पर अधिकारी नाराज

एडीएम फाइनेंस रवींद्र कुमार और सहायक नगर आयुक्त डॉ.ब्रजेश कुमार ने शहर में नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मसानी एसटीपी संचालन का भी मुआयना किया। कृष्णा नगर में नाले पर अतिक्रमण देख...

कृष्णा नगर नाले पर अतिक्रमण होने पर अधिकारी नाराज
Center,AgraMon, 22 May 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

एडीएम फाइनेंस रवींद्र कुमार और सहायक नगर आयुक्त डॉ.ब्रजेश कुमार ने शहर में नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मसानी एसटीपी संचालन का भी मुआयना किया। कृष्णा नगर में नाले पर अतिक्रमण देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। सोमवार को एडीएम ने सबसे पहले सदर के कैंट क्षेत्र में सफाई व्यवस्था देखी, इस बारे में कैंट अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। इसके बाद एडीएम व सहायक नगर आयुक्त ने लक्ष्मी नगर में सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। अम्बाखार नाले में सिल्ट हटाने के काम का भी मुआयना किया गया। यह वही नाला है, जिसमें सिल्ट जमा होने पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नाराजगी जताई थी। इसके अलावा सदर एसपीएस का संचालन भी देखा, उस समय संचालन हो रहा था। इसके अलावा सदर क्षेत्र में एडीएम ने पांच किलो पॉलीथिन भी जब्त की। तत्पश्चात एडीएम और ईओ मसानी नाले के निरीक्षण को पहुंचे, वहां उन्होंने तीन दिन में पूरे नाले की सफाई के निर्देश दिए। जब अधिकारी कृष्णा नगर पहुंचे तो वहां नाले के ऊपर अतिक्रमण देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। अधिकारियों ने नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटवाकर सिल्ट हटवाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें