ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामथुरा-वृंदावन के बिजलीघर होंगे आदर्श

मथुरा-वृंदावन के बिजलीघर होंगे आदर्श

बिजली आपूर्ति में सुधार के साथ-साथ अब मथुरा-वृंदावन के बिजलीघर भी आदर्श होंगे। यह सभी सुविधाओं से लैस होंगे। यही नहीं उपभोक्ता देवो भव: की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए विभाग कार्य करेगा। वर्तमान...

मथुरा-वृंदावन के बिजलीघर होंगे आदर्श
Center,AgraSun, 28 May 2017 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

बिजली आपूर्ति में सुधार के साथ-साथ अब मथुरा-वृंदावन के बिजलीघर भी आदर्श होंगे। यह सभी सुविधाओं से लैस होंगे। यही नहीं उपभोक्ता देवो भव: की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए विभाग कार्य करेगा। वर्तमान में बिजलीघरों एवं कार्यालयों की स्थिति बेहतर नहीं है। उपभोक्ताओं की सुविधा के कोई इंतजाम नहीं हैं। पेयजल और टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है। गंदगी भी रहती है। उपभोक्ताओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी नहीं है। इस कारण उपभोक्ता इधर से उधर घूमते रहते हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इस दिशा में विशेष ध्यान दिया जाने लगा है। प्राईवेट कार्यालयों की तर्ज पर यहां भी सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है। बिजलीघर एवं कार्यालयों को आदर्श बनाना है। उपभोक्ता यहां आए तो कुछ अलग महसूस करें और बाहर जाकर तारीफ करें। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की मंशा है कि मथुरा-वृंदावन कुछ अलग हो और इसे एक मॉडल के तौर पर प्रदेश में प्रस्तुत किया जाए। इस दिशा में अब कार्य होगा। मथुरा-वृंदावन के बिजलीघरों को आदर्श बनाया जाएगा। भवन की रंगाई-पुताई, सफाई के साथ-साथ टॉयलेट, उपभोक्ताओं के लिए पानी, समस्याओं का तुरंत निस्तारण होगा। उपभोक्ता कोई भी कार्य लेकर आए तो उसे इधर से उधर टहलाया नहीं जाएगा। शनिवार को हिन्दुस्तान कार्यालय आए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली विभाग में जनहित में बेहतर व्यवस्थाओं को लागू करने की बात कही। आने वाले दिनों में बिजलीघर एवं कार्यालय अलग नजर आएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें