ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामारपीट के विरोध में मथुरा यूनियन ने किया जनशताब्दी पर कब्जा

मारपीट के विरोध में मथुरा यूनियन ने किया जनशताब्दी पर कब्जा

मथुरा जंक्शन पर बुधवार को नॉर्दर्न डिवीजन यूनियन के स्टाफ ने कोटा से आई जनशताब्दी एक्सप्रेस पर कब्जा कर लिया। उनके साथियों के साथ मंगलवार रात भरतपुर में वेस्टर्न डिवीजन यूनियन द्वारा की गई मारपीट के...

मारपीट के विरोध में मथुरा यूनियन ने किया जनशताब्दी पर कब्जा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 24 Aug 2017 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मथुरा जंक्शन पर बुधवार को नॉर्दर्न डिवीजन यूनियन के स्टाफ ने कोटा से आई जनशताब्दी एक्सप्रेस पर कब्जा कर लिया। उनके साथियों के साथ मंगलवार रात भरतपुर में वेस्टर्न डिवीजन यूनियन द्वारा की गई मारपीट के विरोध में हंगामा किया। इससे ट्रेन तय समय से 12 मिनट अधिक स्टेशन पर खड़ी रही। मौके पर पहुंचे स्टेशन डायरेक्टर एनपी सिंह और आरपीएफ प्रभारी सत्येंद्र यादव के हस्तक्षेप से मामला निपट गया। ट्रेन को डब्ल्यूसीआर का क्रू स्टाफ दिल्ली लेकर रवाना हो गया। दरअसल, गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन को मंगलवार रात मथुरा से लोको पायलेट संदीप मुखर्जी और सह लोको पायलेट शरतलाल मीणा और सुरेशचंद्र मीणा लेकर कोटा जा रहे थे। भरतपुर में रात 11 बजे वेस्टर्न डिवीजन के यूनियन के लोगों ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया। उन्होंने लोको पायलेट और सह लोको पायलेटों से मारपीट कर उन्हें गाड़ी से नीचे उतार दिया। उनका सामान फेंक दिया और खुद ट्रेन लेकर चले गए। डब्ल्यूसीआर यूनियन के लोगों द्वारा की गई मारपीट में लोको पायलेट संदीप मुखर्जी, चरतलाल मीणा व सुरेश चंद मीणा को गंभीर चोटें आईं। इस घटना के बाद सभी घायल मथुरा आ गए और यूनियन को जानकारी दी। इससे यहां के लोगों में आक्रोश फैल गया। इस घटना के विरोध में बुधवार सुबह कोटा से मथुरा पहुंची जनशताब्दी एक्सप्रेस पर सुबह 10.22 पर नॉर्दर्न डिवीजन की यूनियन के लोगों ने कब्जा कर लिया। ट्रेन के लोको पायलेट भगवान सिंह चौहान और सह लोको पायलेट ओमवीर सिंह गूर्जर को नीचे उतार लिया। मथुरा से लोको पायलेट प्रताप सिंह और सह लोको पायलेट अभिषेक आनंद ट्रेन में चढ़ गए। आक्रोशित लोग जनशताब्दी के साथ आए स्टाफ के साथ मारपीट करने के मूड में थे। इस बीच स्टेशन डायरेक्टर एनपी सिंह, आरपीएफ प्रभारी सत्येंद्र यादव आदि ने पहुंचकर उन्हें समझाया। वेस्टर्न स्टाफ को चेतावनी के साथ ट्रेन सौंप दी। इस दौरान निर्धारित समय से 12 मिनट ज्यादा ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान यूनियन के सतीश मीना, विजय मीना, हनुमान, विशलाल, मुकेश, सावन कुमार, दीपक कुमार, प्रताप सिंह, गोपाल शर्मा, केएल गौतम, विष्णु कुमार, ब्रज मोहन, रिशिकेश मीना, शेषनाथ यादव, सुरेश कुमार, वेदराम सिंह, वीके शर्मा, विक्रम सिंह मीना, मुकेश मीना आदि उपस्थित रहे। दो आदेश हैं विवाद की वजह, चेतावनी बताया गया कि दो डिवीजनों में भिड़ंत के पीछे उच्चाधिकारियों द्वारा जारी दो अलग-अलग आदेश हैं। इसलिए अपनी सीमा में आने पर वहां का स्टाफ ट्रेन संचालन का दावा करता है। स्थानीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं और यात्रियों को इस अराजकता का खामियाजा उठाना पड़ रहा है। एनसीआरएमयू के शाखा मंत्री एनके शर्मा ने बताया कि बांद्रा गोरखपुर ट्रेन को मथुरा क्रू को चलाने के आदेश आगरा डिवीजन द्वारा दिए गए हैं। डब्ल्यूसीआर डिविजन के लोग जबरन ट्रेन को चला रहे हैं। आगरा रेल मंडल प्रबंधक को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है। डब्ल्यूसीआर के लोगों अपने रवैये में बदलाव नहीं किया तो इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मंगलवार को हुई घटना की पुनरावृत्ति यदि हुई तो इसके परिणाम गंभीर होंगे। आरपीएफ थाने में दी तहरीर भरतपुर में गोरखपुर बांद्रा ट्रेन स्टाफ के साथ हुई घटना के विरोध में मथुरा के रनिंग स्टाफ ने आरपीएफ थाने में तहरीर दी है। रनिंग स्टाफ ने आरपीएफ से सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। पहले मिल गई थी सूचना जनशताब्दी के चालकों को जंक्शन पर होने वाले हंगामे की सूचना पहले ही मिल गई थी। इसलिए उन्होंने ट्रेन जब मथुरा जंक्शन पहुंची तो इंजन के दरवाजे बंद थे। काफी हंगामे के बाद उन्होंने दरवाजा खोला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें